सरकार की घोषणा के बाद अब जिले के सभी शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को अवकाश के बावजूद बीईओ कार्यालय में संविलयन शिविर लगाया गया। शिक्षाकर्मियों का डाटा भरने के लिए कंप्यूटर ऑपरेट व बीईओ कार्यालय के बाबू दिनभर लगे रहे।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
54 विभाग के साढ़े 6 हजार संविदा कर्मचारी कल से करेंगे आंदोलन
संविदा कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 16 जुलाई से अनिश्चितकालीन क्रमिक आंदोलन करेंगे। जिले के 54 विभाग के साढ़े 6 हजार संविदा, दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर दर, प्लेसमेंट, अंशकालीन, जाब दर कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जिला स्तर पर आंदोलन शुरू करने वाले हैं।
चार घंटे बंद रही बिजली, संविलियन का काम आधा हुआ
राजनांदगांव|आठ वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन
के बाद शिक्षा विभाग की ओर से एम्पलाई आईडी कोड जारी किया जा रहा है। वहीं
संविलियन से संबंधित समस्याओं को दूर करने विभाग की ओर से हर ब्लॉक में दो
दिनी शिविर लगाया गया है।
बालोद विकासखंड के 703 शिक्षाकर्मियो में 518 का होगा संविलियन, कागजी कार्रवाई में ही बीत गया पहला दिन
बालोद. सरकार के
शिक्षाकर्मियों के शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा के बाद शनिवार से
जिले के 8 हजार शिक्षाकर्मियों को अब शिक्षक बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई।
दो दिन चलने वाली संविलियन की प्रक्रिया के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड
में शिविर लगाया गया। संविलियन की लंबी कागजी कार्रवाई की वजह से शिविर
स्थल पर शिक्षाकर्मियों की भीड़ लग गई थी।
4080 शिक्षाकर्मी बने शिक्षक, मंत्री कश्यप ने कहा - संविलियन का निर्णय एतिहासिक
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 8 वर्षों की सेवा अवधि पूरी
करने वाले जिले के 4080 व्याख्याता पंचायतों, शिक्षक पंचायतों और सहायक
शिक्षक पंचायतों शिक्षाकर्मी से शिक्षक बन गए हैं।
5421 में से 4190 बन गए शिक्षक एलबी
5421 में से 4190 बन गए शिक्षक एलबी
धमतरी | 5421 शिक्षाकर्मियों में से 4190 को 1 जुलाई से शिक्षक का दर्जा दे दिया गया है। उनका पदनाम शिक्षक एलबी (लोकल बॉडी) कर दिया गया है।
धमतरी | 5421 शिक्षाकर्मियों में से 4190 को 1 जुलाई से शिक्षक का दर्जा दे दिया गया है। उनका पदनाम शिक्षक एलबी (लोकल बॉडी) कर दिया गया है।
5767 शिक्षाकर्मियों में से 4115 बन गए शिक्षक
जगदलपुर | बस्तर जिले में कार्यरत 5767 शिक्षाकर्मियों में से 4115
शिक्षाकर्मियों को 1 जुलाई से बतौर शिक्षक का दर्जा दे दिया गया है। शिक्षक
के रूप में दर्जा देते हुए उनका पदनाम शिक्षक एलबी (लोकल बॉडी) कर दिया
गया है।
4530 शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाना है, छुट्टी के दिन दफ्तर में हुआ काम
सरकार की घोषणा के बाद अब जिले के सभी शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को अवकाश के बावजूद बीईओ कार्यालय में संविलयन शिविर लगाया गया। शिक्षाकर्मियों का डाटा भरने के लिए कंप्यूटर ऑपरेट व बीईओ कार्यालय के बाबू दिनभर लगे रहे।
दो हजार शिक्षाकर्मियों की आईडी जनरेट, अब कहलाएंगे शिक्षक
जिले में कार्यरत 6 हजार 55 शिक्षाकर्मी अब शिक्षक कहलाएंगे। शनिवार को
पांचों ब्लाॅक में शिविर लगाकर ऑन लाइन डाइस डाटा एंट्री की गई। आईडी जनरेट
होने के बाद शिक्षाकर्मी अब शिक्षा विभाग के अधीन हो गए हैं। संविलियन की
प्रक्रिया के लिए रविवार को भी शिविर लगाया जाएगा।
UPSC Civil Services Prelims Result 2018 हुआ घोषित, बस एक क्लिक में यहां से करें चेक
UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 (UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018) के नतीजे जारी कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते है। आपको बता दें यूपीएससी सिविल सेवा प्री एग्जाम में करीब 3 लाख स्टूडेंट बैठे थे। इस परीक्षा के द्वारा करीब 782 सीटों को भरा जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)