; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र में शिक्षकों के लिए किए वादे पूरे करने की मांग ……..

पंचायत व एलबी संवर्ग के शिक्षको के मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने के लिए बुधवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कलेक्टर व डीईओ को शिक्षाकर्मी कोरिया द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ज जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह , रविंद्र नाथ तिवारी, प्रहलाद सिंह,पंचम नामदेव पांचो विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष, रुपेश सिंह प्रमोद पांडे,अभय ,गौरव त्रिपाठी,चन्द्रदेव सिंह जिला सचिव महेश शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे, प्रदीप तिवारी, सुजीत साहू जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हाई कोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों की बहाली के दिए आदेश, शिक्षकों को मिला न्याय, आदेश पर अमल……..

रायपुर नगर निगम में वर्ष 2014 नगरीय निकाय के अंतर्गत 43 शिक्षकों की भर्ती की थी, कुछ दिनों बाद भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए सभी 43 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सभी बर्खास्त शिक्षकों के साथ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, सभी पक्षो से सुनवाई के पश्चात हाई कोर्ट ने अपने आदेश में सभी 43 बर्खास्त शिक्षकों को बहाल करने का आदेश जारी किया है।

तीस साल पहले के सेटअप पर चल रहा पाटन कॉलेज

पाटन। नईदुनिया न्यूज
पाटन का कॉलेज दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र का प्रथम कॉलेज है। सन 1989 से संचालित कालेज में अभी तक समुचित सुविधा का अभाव बना हुआ है। जिले के अन्य कॉलेज की अपेक्षा इस कॉलेज का विकास नहीं दिखा लिहाजा 30 साल पहले के सेटअप पर आज भी कॉलेज चल रहा है।

जानिए किस पद की क्या स्थिति , शिक्षकों की कमी के बीच पढ़ाई शुरू , एचएम के 758 पद खाली

नया शिक्षा सत्र फिर अधूरे सेटअप में शुरू होने वाला है। जिले में फिर शिक्षकों की कमी के बीच पढ़ाई शुरू हो जाएगी और इसका असर जिले के रिजल्ट पर पड़ेगा। यह सब तक हो रहा है जब प्रदेश में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि जिला न्यास मद से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।

अनुकंपा नियुक्ति में सहायक शिक्षक के पदों को शामिल करने की मांग

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुकंपा नियुक्ति में सहायक शिक्षक के पदों को शामिल करने की मांग की है।

Sarkari Naukri 2019: 10वीं और 12वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri 2019, Sarkari Result: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है। टाइम्स नाउ हिंदी स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया है सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हैं तो यहां आपको मिलेगी इससे जुड़ी हर नई अपडेट।

UPTET news