; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

उम्मीदवार नहीं मिले, 16 पद रह गए रिक्त

बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत को दिव्यांग शिक्षाकर्मी नहीं मिल पा रहे हैं। 19 पदों को भरने जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ 3 की ही नियुक्ति हो सकी है। जबकि 16 पद रिक्त रह गए हैं।
प्रदेशभर में निःशक्त कोटे से भर्ती के लिए अभियान चलाया गया था। अन्य सरकारी विभागों के अलावा जिला पंचायत को भी शिक्षाकर्मी वर्ग एक और दो (शिक्षक पंचायत व व्याख्याता पंचायत) की नियुक्ति का शासन ने अनुमति मिली थी।

शिक्षक ज्यादा थे, 95 और बुला लिए, इसलिए लेनदेन का शक

जिले के कई स्कूल एकल शिक्षकीय हैं तो कई स्कूलों में एक ही विषय के दो से चार टीचर पदस्थ हैं। इस समस्या का निपटारा करने के बजाय जिला पंचायत ने दूसरे जिले के 95 व्याख्याता पंचायत को ट्रांसफर पर बुलाकर पदस्थापना दे दी। इससे जिले के अंदर ही अतिशेष का आंकड़ा बढ़कर 188 हो गया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा विभाग और जिला पंचायत के बीच गहरी खाई हो गई है।

7th pay commission : सातवें वेतन में ग्रेड पे की जगह 18 लेवल

सातवें वेतन में ग्रेड पे की जगह 18 लेवल रखे गए, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी, नौ लेवल वाले कर्मचारी दस लेवल वालों से तीन हजार रुपये महीने का नुकसान उठाएंगे

UPTET news