बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत को दिव्यांग शिक्षाकर्मी नहीं मिल पा रहे हैं। 19 पदों को भरने जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ 3 की ही नियुक्ति हो सकी है। जबकि 16 पद रिक्त रह गए हैं।
प्रदेशभर में निःशक्त कोटे से भर्ती के लिए अभियान चलाया गया था। अन्य सरकारी विभागों के अलावा जिला पंचायत को भी शिक्षाकर्मी वर्ग एक और दो (शिक्षक पंचायत व व्याख्याता पंचायत) की नियुक्ति का शासन ने अनुमति मिली थी।