; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्राइवेट कॉलेजों के शिक्षकों को मिलेगा छठवां वेतनमान

एजुकेशन रिपोर्टर |रायगढ़ प्राइवेट कॉलेजों में परिनियम 28 के तहत नियुक्त प्राध्यापकों को छठवें वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलेगी। यह 15 से 35 हजार रुपए के बीच होगी। बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में कॉलेजों को सर्कुलर जारी किया है।
प्राइवेट कॉलेजों में परिनियम 28 के तहत नियुक्त प्राध्यापकों को पांचवें वेतनमान के अनुसार सैलरी दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन काॅलेज प्रबंधन इन्हें अपने हिसाब से वेतन देते हैं। यूनिवर्सिटी को कई बार शिकायत मिली कि कॉलेज प्रबंधन दस्तखत पूरी सैलरी पर कराते हैं आैर पैसा आधा ही देते हैं। इसे रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर जारी किया है। इसका असर करीब 100 कॉलेजों पर पड़ेगा। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को प्राध्यापकों की प्रोफाइल देने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई काॅलेजों ने अब तक इसे यूनिवर्सिटी नहीं भेजा है, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा कि नियुक्त हुआ प्राध्यापक वर्तमान में भी काम कर रहा है या नहीं। प्राइवेट कॉलेज सत्र के बीच में ही उन्हेें निकालकर अपना स्थापना खर्च बचा लेते हैं। 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();