; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

फर्जी अंकपत्र से प्रोन्नति का प्रयास करने वाले दो शिक्षक निलंबित

एसआरएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने फर्जी अंकपत्रों के आधार पर प्रोन्नति लेने का प्रयास करने वाले कालेज के दो शिक्षकों को बुधवार को निलंबित कर दिया है। एसआरएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शरद चंद्र सक्सेना ने बताया कि सहायक शिक्षक राजेश चंद्र गंगवार और अनीस अहमद ने माह जुलाई 2014 में कॉलेज में अपनी एमए की अंक तालिका लगाकर प्रोन्नति लेने को आवेदन किया था।
अंक तालिका ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, दीमापुर (नागालैंड) से जारी होना दर्शाई गईं थीं। कॉलेज प्रशासन ने जब यूनिवर्सिटी में उनके अंक तालिकाओं का सत्यापन कराया तो दोनों फर्जी पाई गईं। उसके बाद इन शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गई थी। 
तत्कालीन प्रधानाचार्य कालीचरन गंगवार इस मामले को दबाते रहे। बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। मौजूदा प्रधानाचार्य ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रबंधक को सौंपी थी। प्रबंधक छेदालाल जायसवाल ने सारी औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद बुधवार को दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रबंधक ने निलंबन आदेश कॉलेज कार्यालय में भेज दिया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि जब शिक्षकों को उनके निलंबन आदेश देने का प्रयास किया, तो उन्होंने आदेश लेने से मना कर दिया। निलंबन आदेश की प्रतिलिपि डीआईओएस और डीएम कार्यालय भी भेज दी गई हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि गुरुवार को निलंबन आदेश दोनों शिक्षकों के घरों पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();