; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अध्यापकों ने छात्रों से पार्टी के नाम पर मांगी शराब, मुर्गा और पैसा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एक स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगे हैं. मामला केरलापाल ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य और एक शिक्षक ने टी.सी. देने के नाम पर छात्र-छात्राओं से पैसा, शराब और मुर्गे की मांग कर डाली.

इतना ही नहीं मीडडे मील बनाने वाली समूह की महिलाओं से भी हर महीने रिश्वत मांगने और शराब लाने के लिए पर्ची तक लिखने का मामला कर डाला है. वहीं इस पूरे मामले में के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग जांच के बाद कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक हेडमास्टर बिन्देश कुमार बघेल और शिक्षक नारायण प्रसाद देवांगन ने टी.सी. देने के नाम पर कक्षा आठवीं पास करने वाले कई छात्रों से पार्टी करने के नाम पर पैसा, शराब और मुर्गा तक मांग की और मिडडे मील बनाने वाली महिलाओं से हेडमास्टर और शिक्षक ने शराब लाने का भी दबाव डाला. शिक्षको की ऐसी करतूत के चलते समूह ने मीडडे मील का काम बंद कर दिया है.

इस स्कूल में मीडडे मील का काम मॉ दंतेश्वरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा था. वहीं स्कूल के हेडमास्टर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा की उल्टा सवाल पूछ डाला कि 'क्या इस बात का कोई प्रमाण है'. मामला सामने आने का बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि जांच के बाद कड़ी दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();