; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अगले 10 दिनों में पांच दिन छुट्टी ठप रहेगा सरकारी कामकाज

कलेक्टर सहित 10 विभाग प्रमुख अधिकारियों के छुट्‌टी पर होने की वजह से सरकारी दफ्तरों में इन दिनों छुट्‌टी जैसा माहौल है। अन्य दफ्तर तो एक तरफ कलेक्टोरेट में भी पहले जैसी चहल-पहल नहीं दिख रही है। ऐसी स्थिति 22 जून तक रहेगी। वजह ये कि अगले 10 दिनों में पांच दिन तो छुट्‌टी है।
11 से लेकर 20 जून के बीच दो शनिवार, दो रविवार के साथ ही कबीर जयंती की छुट्‌टी पड़ रही है। लंबी छुट्‌टी पर गए अधिकांश अधिकारियों ने 17 जून तक का अवकाश लिया है क्योंकि 18,19 व 20 जून की तो वैसे भी छुट्‌टी है। 11 जून को शनिवार, 12 जून को रविवार की छुट्‌टी है। कलेक्टर अन्बलगन पी. 3 जून से छुट्‌टी पर है और वे 13 जून को वापस आ जाएंगे। उनके आने पर कुछ हद तक पेंडिंग फाइलें आगे तो बढ़ेगी लेकिन काम में वैसी तेजी नहीं आ पाएगी। काम में तेजी 22 जून से ही आ पाएगी क्योंकि 20 जून को कबीर जयंती के बाद 21 जून को विश्व योग दिवस है। इस दिन सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों के साथ बहतराई स्थित स्टेडियम में एक साथ योग करेंगे। सरकारी दफ्तर खुलेंगे जरूर लेकिन काम ठप रहेगा।

जनदर्शन व अन्य तरीके से मिले 1500 आवेदन पेंडिंग

मुख्यमंत्री जनदर्शन के 544, कलेक्टर जनदर्शन के 486, विकास यात्रा के 61, संभागायुक्त जनदर्शन के 50, ऑनलाइन जनदर्शन के 360 सहित महत्वपूर्ण पत्र, मंत्रियों के प्रवास, उनसे रायपुर जाकर किए गए मुलाकात के दौरान मिले कई आवेदन पत्र पेंडिंग है।

पेंडेंसी निपटाने के निर्देश दिए

टीएल बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को आवेदन पत्रों के जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे।'' -जेपी मौर्य, प्रभारी कलेक्टर 

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();