; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों में बनेगी एेसी हाईटेक लेबोरेटरी, जहां बच्चे करेंगे रिसर्च

बिलासपुर. विद्यार्थियों में स्कूल के समय से ही विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने और नए शोध के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूलों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं (लेबोरेटरी) खोली जाएंगी। इसके लिए नीति आयोग द्वारा स्कूलों को अनुदान दिया जाएगा। अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्कूलों का चयन शुरू हो गया है। जिला कार्यालय द्वारा स्कूलों से आवेदन भिजवाने की तैयारी करवाई जा रही है।
भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के तहत मिडिल से लेकर हायर सेकेण्डरी तक की कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों में अटल टिकरिंग लेबोरेटरी बनाई जानी है। आयोग ने देशभर के 500 स्कूलों में यह लेबोरेटरी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसका लाभ छठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को मिलेगा। इसके लिए आयोग ने स्कूलों से ऑन लाइन आवेदन मंगाए हैं। चयन के लिए कुछ शर्ते और मापदण्ड भी रखे गए हैं, जिसे पूरा करना अनिवार्य होगा।
चयन के लिए यह है जरूरी
स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कम से कम 400 होनी चाहिए। पिछले तीन साल में बोर्ड परीक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक हो। 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या व उनका विवरण भी देना होगा। परिसर में लेबोरेटरी के लिए कम से कम 1500 वर्गफीट की जगह उपलब्ध हो।
जोड़तोड़ कर नया बनाएंगे
स्कूलों में खुलने वाली यह लेबोरेटरी विश्वविद्यालयों की भांति अत्याधुनिक होगी। बच्चे अपने सिलेबस के अलावा भी नई चीजों पर काम करेंगे। यहां बच्चों के साथ शिक्षक भी केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी व विज्ञान के अन्य क्षेत्रों में नए-नए शोध कर सकते हैं। इस लैब से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत होगी। वे नए शोध के लिए तैयार होंगे।
स्कूलों ने शुरू की तैयारी
लेबोरेटरी के लिए राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन कार्यालय द्वारा कम से कम 20 स्कूलों को आवेदन की तैयारी करवाई जा रही है। जिले से एक दर्जन स्कूलों के चयनित होने की संभावना है। विद्यालय के प्राचार्यो को आवेदन के साथ 500 शब्दों में अपने स्कूल के बारे में लिखना भी है। जिले की बालक चकरभाठा, शंकर नगर स्कूल, बालक सरकण्डा, नवागांव पेड्रा, मल्टीपरपज पेड्रा, मिश्रीदेवी कन्या विद्यालय गौरेला, बालक तखतपुर, बालक सकरी, दर्राभाटा सहित एेसी अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाली एेसी करीब डेढ़ दर्जन स्कूलों को आवेदन कराया जाएगा। जिला कार्यालय के अधिकारियों के मार्ग दर्शन में प्राचार्य यह आवेदन करेंगे।
मिलेगा 10 लाख रुपए अनुदान
हर लेबोरेटरी के लिए 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही आयोग और संबंधित विद्यालय के प्राचार्य के बीच इसे संचालित करने को लेकर बाकायदा एक करार होगा, जिसमें नियम व शर्तें तय रहेंगी। लैब के लिए कक्ष का निर्माण स्कूल को स्वयं करना होगा। लेबोरेटरी के लिए प्राचार्यों को 17 जून तक ऑन लाइन आवेदन करना है।

नीति आयोग द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के तहत जिले की स्कूलों में लेबोरेटरी बनाई जानी है। इसके लिए विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं - मनोज राय, जिला परियोजना अधिकारी, आरएमएसए
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();