; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

निरीक्षण में स्कूल में सोता मिला शिक्षक होगा निलंबित

रायगढ़ | एसडीएम के निरीक्षण में पुसाैर की सरकारी स्कूल में 6 टीचर बिना किसी आवेदन के गायब पाए गए हैं। प्राइमरी स्कूल में बच्चों को क्लासरूम में बैठाकर सोते पाए जाने के बाद संबंधित शिक्षक के लिए एसडीएम ने निलंबन की अनुशंसा की है।
16 जून से स्कूलाें के खुलने के बाद भी शिक्षाकर्मी स्कूलों में अध्यापन के काम में रूचि नहीं ले रहे हैं। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश दिए थे और अपने अपने अनुभागों में सरकारी स्कूलों का औचक दौरा कर गड़बड़ी एवं अव्यवस्था का पता लगाने कहा था।

जिसके बाद एसडीएम प्रकाश सर्वे ने भी पुसौर ब्लाक की स्कूलों का निरीक्षण किया तो कई खामियां सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार पुसौर के कांदागड़ मिडिल स्कूल में जब एसडीएम जांच के लिए पहुंचे तो शिक्षक पंचायत शिवकुमार शर्मा एवं मंजीता लालूदार बिना किसी सूचना के गायब थे इसी तरह प्राइमरी स्कूल में जब एसडीएस ने निरीक्षण किया तो बच्चे कक्षा में खेल रहे थे और शिक्षक दुखनारायण सिदार कमरे में सो रहे थे। जिसके बाद शिक्षक को उठाकर एसडीएम ने फटकार लगाई और लापरवाही पाए जाने के बाद शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा की है। इसी तरह पुसाैर के सूपा में पदस्थ गोविंद राम पटेल, जीवन लाल चौधरी एवं किरण नामदेव भी अनुपस्थित पाए गए हैं। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने के बाद संबंधित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश एसडीएम ने दिए हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();