; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जुलाई के दूसरे हफ्ते से स्कूली बच्चों का टेस्ट, आखिरी हफ्ते में सर्वे

रायपुर। जुलाई के दूसरे सप्ताह से सरकारी स्कूलों के बच्चों का बेसलाइन टेस्ट लिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को चौथी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का बेसलाइन टेस्ट लेने का निर्देश दिया है। संभवतः 10 जुलाई से टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी।
चौथी के बच्चों का तीसरी के स्तर का टेस्ट होगा। पांचवीं के बच्चों का चौथी, छठवीं के बच्चे का पांचवीं यानी जिस क्लास को पास किया है उस स्तर का पर्चा लिया जाएगा। इसके लिए प्रश्न-पत्र तैयार करवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस साल सभी बच्चों का बेसलाइन टेस्ट लेने के निर्देश दिए हैं।
सी और डी ग्रेड स्कूलों का होगा सोशल सर्वे
स्कूल शिक्षा विभाग जुलाई के आखिरी हफ्ते में सी और डी ग्रेड के स्कूलों का सर्वे करेगा। इसके बाद अगस्त में स्कूलों का अकादमिक निरीक्षण होगा। इसमें मंत्री, अफसर एवं अन्य निरीक्षणकर्ता बच्चों से हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित से सवाल पूछेंगे। उसी के आधार पर स्कूल की गुणवत्ता तय होगी। निरीक्षणकर्ता गुणवत्ता अभियान में बच्चों से 10-10 सवाल करेंगे। जो बच्चा 7 सवालों का जवाब देगा, उस कक्षा के गुरुजी पास हो जाएंगे यानी बच्चों के परफॉर्मेस से गुरुजी का रिपोर्ट कार्ड तय करने की तैयारी चल रही है।
पहाड़ा रटाने का टारगेट भी
सर्वे से पहले ही डीईओ ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बच्चों को पहाड़ा याद कराने के लिए कहा है। पहली-दूसरी के बच्चों को दस तक, तीसरी से पांचवीं तक के बच्चे को 20 तक और छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को 25 तक पहाड़ा आना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में ए से जेड तक अल्फाबेट और उनकी स्पेलिंग भी रटाने के लिए कहा कहा गया है ताकि बच्चों की अंग्रेजी भी मजबूत हो सके।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();