; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षाकर्मियों खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

धमतरी. नियमित वेतन देेने समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शुक्रवार को गांधी चौक मेें धरना-प्रदर्शन कर रमन सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। शिक्षकों का कहना है कि यह सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है।
अब तक उनकी एक भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। गांधी चौक में आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में धमतरी ब्लॉक के शिक्षकों ने अवकाश लेेकर एकजुटता दिखाई।

जताया आक्रोश
प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारिख ने कहा कि ईमानदारी के साथ स्कूलों में ड्यूटी करने के बाद भी आज शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। दो महीने से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। कई शिक्षकों को दूसरों से उधारी लेकर काम चलाना पड़ रहा है। जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा शिक्षकों की समस्याओंं के निराकरण पर ध्यान नहीं दे रहा है। सभी जायज मांगी पूरी हो जाती तो, आज शिक्षकों को सड़क की लड़ाई नहीं लडऩी पड़ती। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि उनके संगठन की मांगे पूरी नहीं होती है, तो 22 जुलाई से सभी शिक्षक एकत्रित होकर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाएंगे। इस अवसर पर देवनाथ साहू, भूषण चंद्राकर, गेवाराम नेताम, प्रदीप साहू, चुरामन कुंभज, रामबगस गंगबेर, नेमलाल गंगेले, फनेन्द्र शांडिल्य, आकाशगिरी गोस्वामी, लोकेश पाण्डेय, नवीन जाचक, प्रकाश निर्मलकर, जितेन्द्र रामटेके, रामकुमार साहू, यशवंत साहू समेत बड़ी संख्य में शिक्षक उपस्थित थे।

ये हैं इनकी प्रमुख मांगें
- शिक्षकों की मांग है कि समयमान वेतन दिया जाए
- नियमतिकरण का आदेश और एरियर्स दिया जाए
- जुलाई 2015 से महंगाई भत्ता दिया जाए। मेडिकल, अर्जित अवकाश व अन्य अवकाश अवधि का वेतन भुगतान किया
जाए। सीपीएस की काटी गई राशि को खाते में जमा किया जाए
- पात्र शिक्षक पंचायत संवर्ग को पदोन्नति दिया जाए। सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत पदोन्नति में वरिष्ठता
क्रमानुसार विषय विकल्प भराकर पदोन्नति दिया जाए
- पदोन्नति में काऊंसलिंग प्रक्रिया पुन: प्रारंभ किया जाए और विकासखंड के अतिशेष सहायक शिक्षक पंचायत सवंर्ग को

 पदोन्नति से रिक्त हुए पदों पर समायोजित किया जाए
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();