; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जिले के प्रधानपाठकों को जल्द मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

बलौदाबाजार/कसडोल. जिले में कार्यरत 518 प्रधानपाठकों को वर्षिक वेतन वृद्धि जल्द मिलने के असार दिखने लगे हैं। विदित हो कि न्यायालयिन प्रकरण होने के कारण बलौदाबाजार के नवनियुक्त प्रधानपाठकों को 5 वर्षों तक वार्षिक वेतन वृद्धि से वंचित रखा गया। समय-समय पर प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शासन को मामले के संबंध में अवगत कराया गया। इसी कड़ी में गत वर्ष एक सितंबर को विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को समस्या से अवगत कराया गया। इसके बाद विस अध्यक्ष के निर्देश पर स्कूल शिक्षा मंत्र व तत्कालीन सचिव सुब्रत साहू ने स्कूल शिक्षा मंत्री के आवास पर संघ के पदधिकारियों की मैराथन बैठक ली थी।
इस दौरान शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने प्रत्येक प्रधानपाठकों से शपथ-पत्र लेकर वेतन वृद्धि देने की बात कही थी। लेकिन शिक्षा सचिव द्वारा न्यायालय का हवाला देते हुए साफ मना कर दिया गया। इस पर संघ के तिवारी द्वारा शिक्षा सचिव से पुन: मिलकर अनुछेद 165 के तहत महधिवक्ता से राय लेने के लिए आग्रह किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 21 अप्रैल 2016 कसडोल के प्रधानपाठक रमेश कुमार धु्रव, भरत लाल गहरे, लोचन साहू समेत आदि प्रधानपाठकों ने हाईकोर्ट के वकील आरएस पटेल के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। फलस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा याचिका स्वीकार करते हुए वार्षिक वेतन वृद्धि देने के लिए शासन को तीन में निराकरण करने की बात ही। इसके बाद राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रधानपाठकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पुन: मामले की जानकारी दी। इस पर विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए जिले के सभी नवनियुक्त प्रधानपाठकों को वार्षिक वेतन वृद्धि देने की बात कही।
प्रधानपाठकों में खुशी की लहर

पलारी. शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ के लगातार प्रयास व मेहनत से वेतन वृद्धि किए जाने का मार्ग प्रसस्त हो गया है। पूर्व बैठक में 22 अगस्त को सचिव महोदय द्वारा वेतन वृद्धि देने का संकेत दे दिया गया था। सचिव द्वारा वेतन वृद्धि दिए जाने के अभिमत के साथ में अनुमोदन शिक्षा मंत्री को भेजी गई है। आदेश शीघ्र जारी हो जाएंगे। सचिव के बुलाए जाने पर आज मामले पर विस्तृत चर्चा की गई। सचिव द्वारा मांगे गए दस्तावेज व फाइल उन्हें सौपे गए। प्राचार्य की भर्ती व प्रधानपाठकों की भर्ती शीघ्र होगी। इसके लिए संशोधित राजपत्र की कॉपी भी सौंपी गई। चर्चा में महेश सरसीहा, मनोज साहू, संतोष शर्मा, सुरेश वर्मा, ओंकार आदि मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();