; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एक तो स्कूल िनयमित नहीं अाते यदि आ गए तो पढ़ाने में रुचि नहीं

शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मंगचुवा में शिक्षकों के नियमित नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। ग्राम पटेल सखाराम गर्वना, सुखदेव मेरिया, उपसरपंच बाबुलाल भुआर्य ने बताया कि प्राचार्य कभी भी नियमित स्कूल नहीं आते। शिक्षक भी अपने मर्जी से स्कूल आते हैं। अब तक कक्षा नवमीं के बच्चों को पुस्तक वितरण नहीं किया गया है।

नवमीं का क्लास टीचर अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है। इन कक्षाओं के बच्चों का हाजरी अंतिम कालखंड में छुट्टी की घंटी बजने के समय लिया जाता है। शिक्षकों के बीच तालमेल एवं आपसी समन्वय नहीं है। छात्र परेड के लिए संबधित शिक्षक को बुलाने स्टाप रूम जाते हैं पर भी क्लास में नहीं आते हैं।

डौडीलोहारा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मंगचुवा में छात्राओं की समस्याएं सुनते जनप्रतिनिधि।

गांव छोड़कर दूसरे स्कूल जा रहे बच्चे

शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन ने बताया कि मंगचुवा के बच्चे दूसरे गांव के 6 से 7 किमी दूर स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं। बाहर जाने वाले बच्चों ने बताया कि मंगचुवा हाईस्कूल में पढ़ाई नहीं होती। इसलिए गांव के स्कूल को छोड़कर माहुद के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले सत्र मंगचुवा स्कुल की दर्ज संख्या लगभग 500 था, जो घटकर इस वर्ष 375 हो गया है। कक्षा नवमीं का परिणाम खराब रहा।

शिक्षकों पर विभाग का नियंत्रण नहीं

मंगचुवा हाईस्कूल के शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। लापरवाह शिक्षकों के कारण यहां पढ़ाई नहीं हो रही है। इसकी शिकायत हमने कलेक्टर से की है। पूनमचंद जैन, सरपंच, ग्राम पंचायत मंगचुवा
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();