; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

5 तारीख तक वेतन नहीं तो हर माह 6 को करेंगे घेराव

शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग को माह की 5 तारीख तक नियमित रुप से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा। पूर्व में भी यह मांग शिक्षकों ने प्रशासन से की थी। बीते माह का भुगतान 5 तारीख तक नहीं हुआ।
इसके विरोध में मंगलवार को धमतरी ब्लाक के शिक्षक पंचायत ने जनपद कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की, साथ ही अगले माह से अनिवार्य रुप से 5 तारीख तक वेतन भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आगे से समय पर भुगतान नहीं होगा, तो प्रतिमाह 6 तारीख को वे बीईओ दफ्तर तथा जनपद कार्यालय का घेराव करेंगे।

आमदी के शिक्षकों को जून से भुगतान नहीं: लुकेश साहू, संतोष, संजय शर्मा, बलराम तारम आदि ने कहा कि आमदी नगर पंचायत क्षेत्र में 20 शिक्षक पंचायत को जून 2016 से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही दूसरे ब्लाक से स्थानांतरित होकर आए शिक्षक पंचायत को 4-5 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है।

आवंटन के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा

जिलाध्यक्ष भूषण चंद्राकर, नवीन जाचक, चोवाराम चंद्राकर, योगेंद्र साहू, प्रदीप साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 5 तारीख तक वेतन भुगतान करने की घोषणा की थी। पर्याप्त आबंटन होने के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता के चलते समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इस कारण घेराव करना पड़ रहा है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();