; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बच्चों के भविष्य की खातिर पहले दी चेतावनी फिर जड़ दिया स्कूल में ताला

बालोद.गुरुर ब्लाक के ग्राम नारागांव में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल में बीते छह सालों सें शिक्षकों की कमी ग़ुस्साए विद्यार्थी व पालकों ने स्कूल में ताला लगाकर पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर पहुंचे शिक्षा अधिकारियों ने आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। तब शिक्षा अधिकारी से पालकों ने कहा पहले रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। इस दौरान मौजूद विधायक भैयाराम सिन्हा ने भी शिक्षक नियुक्त करने की मांग की। शिक्षक नियुक्त नहीं होने की स्थिति में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मुख्य मार्ग पर जाकर चक्काजाम करने की चेतावनी दी।
शिक्षा विभाग को दो सितंबर को सौंपा था ज्ञापन
ग्राम पटेल पूरणलाल ने बताया कि दो सितंबर को जिला शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि यदि 12 सितम्बर तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई तो स्कूल में ताला लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की माँग को अधिकारी हलके में लिया इसलिए ग्रामीणों ने आज 14 सितम्बर को तालाबंदी कर दिया। इस दौरान सरपंच अनसुइया बेसरा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष सोहन लाल, ग्राम पटेल पूरण लाल के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
21 में 6 ही पदस्थ



स्कूल में शिक्षकों के 21 पद स्वीकृत हैं पर वर्तमान में मात्र छह शिक्षक कार्यरत हैं। इन छह शिक्षक दो-दो विषय लेकर ही विद्यार्थियों को पढ़ाते हंै। शिक्षकों की मांग विगत 6 सालों से की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 से ही हाईस्कूल का संचालन हो रहा है। वर्ष 2013 में हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकण्डरी के रूप में हुआ पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, जिससे पढ़ाई काफी प्रभावित है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();