; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

काउसलिंग के बाद भी खाली रह गए शिक्षकों पद

कोण्डागांव. जिला पंचायत के सभागार में बुधवार को शिक्षाकर्मियों के वर्ग दो से एक में पदोन्नति के लिए काउंसलिंग हई। जानकारी के मुताबिक 198 पदों के लिए 88 पात्र उम्मीदवारों को विषयवार बुलवाया गया था।


इनमें 82 शिक्षक ही काउसलिंग में शामिल हो पाए। अब भी 110 पद विषय के अनुसार उम्मीदवार नहीं मिल पाने के चलते खाली रह गए। ज्ञात हो कि जिले में शिक्षकों की कमी शुरूआती दौर से ही बनी हुई है, लेकिन इसके लिए किए जा रहे प्रयास अब भी निसफ ल ही साबित हो रहे है। जिसके चलते स्कूलों में विषयवार टीचरों की कमी होने के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बार हाईस्कूल व हायर सेकेड्री में परीक्षाफल काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि जिले में विषयवार शिक्षको की सीधी भर्ती होनी है।

इनकी हुई भरपाई
जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक काउसलिंग में 198 में 82 पदों पर ही भर्ती हो पाई। जिसमें हिन्दी में 2, अंग्रेजी में 13, संस्कत में 11, गणित में 9, रसायन में 6, जीव विज्ञान में 11, इतिहास व राजनीति में 15, वाणिज्य में दो शिक्षकों की काउसलिंग हो पाई। जानकारी के मुताबिक बुलाए गए 88 में से दो शिक्षकों के नाम दो विषयों में होने के चलते उनका नाम विलोपित किया गया।


काउसलिंग के दौरान सीईओ अभिजीत सिह व शिक्षाकर्मी से संबंधित पूरा स्टॉफ शाम तक बैठकर काउसलिंग की प्रक्रिया पूरी करता रहा और नवीन पदस्थापना के आदेश भी देरशाम को जारी कर दिए गए। जहां सप्ताहभर में शिक्षकों को अपने नवीन पदास्थापना वाले स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();