; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पंचायत में होगा नामांतरण और बंटवारा जैसी समस्या का समाधान

अब ग्रामीणों को अविवादित नामांतरण व बंटवारा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि ग्राम पंचायतें अविवादित नामांतरण और बंटवारा का कार्य करें। वे प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार को भेंजे। इससे आवेदकों का काम जल्दी हो सकेगा।
कलेक्टर ने ‘निदान जशपुर’ अंतर्गत जशपुर ब्लॉक के नोडल अधिकारियों की बैठक बुधवार शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लिया। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए कहा है। उन्होंने एसडीएम से कहा कि पटवारी और पंचायत सचिवों को मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित कराएं। पंचायत कार्यालय भवनों पर पटवारी के रहने की तिथि अंकित करवाएं। नोडल अधिकारियों के निरीक्षण और आनॅलाइन रिपोर्टिंग के आधार पर संबंधित विभागों द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है। खाद्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सांईटांगरटोली में सात हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान कर दिया गया है। नई ग्राम पंचायत बालाछापर के 26 हितग्राहियों के राशन कार्ड पुराने पंचायत पुरना नगर से स्थानांतरित कर बालाछापर पंचायत में कर दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा कई गांवों में विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर सुधार बिजली आपूर्ति ठीक कर दी गई है। पीएचई के द्वारा कई ग्राम पंचायतों में खराब हैंडपंपों को सुधारा गया है।कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर लंबित मनरेगा की मजदूरी का भुगतान कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। कई आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय के उचित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिया। कई पंचायतों में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शक्कर मिलने की जानकारी पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी और एसडीएम को इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कई स्कूलों में विषय के शिक्षक नहीं होने पर कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के दौरान विषय शिक्षकों की पदस्थापना करने के निर्देश दिए हैं।

पीएचई, जनपद पंचायत और बिजली विभाग को नल-जल योजना का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही नियमित रूप से पानी की जांच किए जाने की बात कही गई। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर निर्माण कार्य कराने वाले से निर्माण राशि वसूली जाएगी। उन्होंने ऐसे भवनों की सूची आरईएस से मांगी है। कई पंचायतों में लो वोल्टेज की शिकायत पर कलेक्टर ने इसे जल्द दूर करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया है।स्कूल, छात्रावास, आश्रम, आंगनबाड़ी के जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं पंचायत के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर की पहल पर ग्राम पंचायतों में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तु स्थिति से अवगत होने और समस्याओं के समय पर निराकरण के लिए निदान जशपुर साफ्टवेयर बनाया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();