; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर जाने की तैयारी में शिक्षाकर्मी संघ

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के बैनर तले अब जल्द ही दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षाकर्मी संघ आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी कर रहा है.

आंदोलन की तैयारी को लेकर रुपरेखा तैयार करने बैठकों का दौर जारी है. इससे पहले 4 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के शहीद पार्क में 1 लाख से भी ज्यादा शिक्षाकर्मियों ने बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है. इसके बाद से जिला स्तर पर बैठकों का दौर जारी है.
शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के मुताबिक शिक्षाकर्मी जल्द ही अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, विभागीय सचिव सहित मुख्य सचिव और जिला और ब्लाक के सीईओ को मांग पत्र भरकर सौंपेंगे.

22 अक्टूबर को जिले के सभी ब्लॉकों में और 8 नवंबर को हर ब्लॉक के समस्त स्कूलों में बैठक की जाएगी. बैठक में आंदोलन पर जा रहे शिक्षाकर्मी अपनी मांगों का मांग पत्र भरकर सीईओ को सौंपेंगे.

इसके अलावा 16 नवंबर को हर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो दिसंबर में शिक्षाकर्मी उग्र आंदोलन करेंगे. गौरतलब है कि समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति की मांग को लेकर संभाग के करीब 25 हजार शिक्षाकर्मी आंदोलन पर जाने की तैयारी कर चुके हैं.

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();