; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर फिर करेंगे आंदोलन

शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। सरकार के लगातर छलावा से आहत शिक्षाकर्मी अब सरकार को घेरने तैयार हो रहे हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की प्रांतीय इकाई की बैठक कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर में प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समस्त जिलों के अध्यक्षों सहित प्रांतीय व जिला पदाधिकारियों ने संविलियन, शासकीयकरण व क्रमोन्नति, प्रवर श्रेणी वेतनमान के लिए रणनीति तय की। 

संघ के सरगुजा जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि संविलियन, शासकीयकरण के लिए मिशन 2016-18 शुरू किया गया है और इसे हर हाल में हासिल किया जाना है, किंतु अभी क्रमोन्नति, समयमान, प्रवर श्रेणी वेतनमान के आधार पर पुनरक्षित वेतनमान का निर्धारण बड़ा विषय है। संघ द्वारा इसी विषय को लेकर शासन के समक्ष पंचायत व शिक्षा विभाग में रखकर परिणाममूलक केंद्रित चर्चा की गई थी। इस पर सकारात्मक संकेत के बाद इसे मिशन बनाकर गति दिए जाने के लिए रणनीति तय किया गया। इसे लेकर सभी शिक्षक संवर्ग से आवेदन लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। संघ द्वारा प्रपत्र की जानकारी के लिए 16 अक्टूबर को जिला स्तर, 22 अक्टूबर को विकासखंड स्तर एवं 26 अक्टूबर को संकुल स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया है। 8 नवंबर तक सभी शिक्षक संवर्ग से प्रपत्र अनिवार्यतः भरवा लिया जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर को विकासखंड व 23 नवंबर को जिला मुख्यालय में धरना व रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शीतकालीन विधानसभा सत्र में महा रैली व धरना का आयोजन रायपुर में किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा व प्रांतीय सचिव ऋषिकेश उपाध्याय शामिल हुए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();