; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

समय पर स्कूल नहीं पहुंचे 15 शिक्षक निरीक्षण में गए बीईओ ने कराई प्रार्थना

शिक्षा विभाग के अफसरों का स्कूलों में औचक निरीक्षण लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। स्कूलों में अचानक दबिश से शिक्षकों में हड़कंप है। शनिवार को जहां सुबह 7 बजे स्कूल था तो निरीक्षण के दौरान ही सात स्कूलों के 15 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी शिक्षक प्रार्थना के समय तक स्कूल नहीं पहुंचे थे।

बीईओ एनके पंचभावे के निर्देशन में एबीईओ प्रशांत चिर्वतकर ने प्राइमरी स्कूल जारवाहीटोला, जारवाही, केसली, गाड़ाभंवर, कोलिहापुरी, ठेकवा व मिडिल स्कूल कसारी तथा जारवाही का निरीक्षण का निरीक्षण किया। इन स्कूलों के 15 शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक डीडी वैष्णव, सहायक शिक्षक पंचायत टीके वर्मा, टीआर साहू, हुम्मन कंवर, निशा देवांगन, सुशीला रामटेके, श्रवण कंडरा, संतोष मंडावी, गैंदलाल जांगड़े, पुरषोत्तम लोधी, युगल किशोर, विजय मंडावी, सीमा बंजारे, विजेता शर्मा व राजेश निषाद स्कूल से नदारद थे।

डोंगरगढ़. शिक्षा विभाग के अफसरों ने स्कूलों का निरीक्षण किया और स्कूल में प्रार्थना भी कराई।

गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा

स्कूलों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल में टाइम पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों की शिकायत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगी। एनके पंचभावे, बीईओ डोंगरगढ़

विभागीय अफसरों की लगातार तीसरे दिन स्कूलों में दबिश

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षकों की लापरवाही को जांचने लगातार पहुंच रहे है। शिक्षा विभाग के अफसर स्कूलों में पहुंचकर दबिश दे रहे है। गुरुवार से लेकर शनिवार तक अफसरों ने लगातार दबिश दी है। इन तीन दिनों में 21 शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित मिले। बीआरपी डीएल महोबिया ने भोथली, भेजराटोला व कल्याणपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया, स्थिति संतोषजनक मिला।

विभाग के बाबू को पकड़वाने वाले शिक्षक की भी लापरवाही

कुसमी के स्कूल में पदस्थ शिक्षक पंचायत सतीश सिंह इसलिए चर्चित हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ माह पूर्व विभागीय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड मनीष सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़वाया था। इधर मनीष को जमानत मिल गई उन्होंने ज्वाइनिंग भी दे दी। इधर सतीश का वेतन अब तक रूका है। सतीश का कहना है कि आवेदन छोड़ने के बाद भी उनका पंजी में अबसेंट लगाया गया है।

एचएम ने नहीं कराया अध्यापन, बुरी स्थिति

एबीईओ जयंत साहू ने प्राइमरी स्कूल बेलगांव व छोटे कुसमी व मिडिल स्कूल बड़े कुसमी का निरीक्षण किया। मिडिल स्कूल बड़े कुसमी में एचएम द्वारा अध्यापन नहीं कराए जाने के कारण खराब स्थिति पाई गई। वहीं शिक्षक पंचायत सतीश सिंह ने पूर्व में 13 दिनों का आकस्मिक अवकाश का उपयोग करने के बाद भी फिर से आकस्मिक अवकाश का आवेदन छोड़कर स्कूल में अनुपस्थित पाया गया। शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक नोटिस जारी किया गया है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();