; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हाईकोर्ट के फैसले से गड़बड़ाएगा शिक्षकों की पदोन्नति का मामला

अतिशेष शिक्षकों को लेकर हाईकोर्ट के आने वाले फैसले के बाद जिले में पदोन्नति का मामला फिर गड़बड़ा सकता है। महीने भर के भीतर दूसरी बार शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी करने के बाद अधिकारी कोर्ट के फैसले पर अटकलें लगा रहे हैं और यदि अतिशेष शिक्षकों को जिले में ही पदस्थ करने के आदेश आ गए तो नियमानुसार इनके लिए भी पदोन्नति की सूची जारी करनी पड़ सकती है।
जिपं ने सहायक शिक्षक पंचायत के लिए पदोन्नति सूची जारी कर दी है। 4 अक्टूबर को पहली सूची में ढेरों विसंगति मिलने के बाद बुधवार को दूसरी सूची जारी की गई है। सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत बनने के लिए कुल 319 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे लेकिन इनकी स्क्रूटनी के बाद केवल 212 उम्मीदवारों को ही इसके लिए पात्र माना गया है। अब इनसे हफ्ते भर के भीतर दस्तावेज मंगाकर उनका सत्यापन कराया जाएगा और फिर सामान्य प्रशासन समिति की ओर से पदोन्नति के लिए आदेश जारी किए जाएंगे, लेकिन अब अधिकारियों को जिले के अतिशेष शिक्षकों के लिए आने वाले हाईकोर्ट के आदेश का डर भी सता रहा है, दरअसल हाईकोर्ट में इसी महीने ही अतिशेष शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाने वाले मामले में हाईकोर्ट का अंतिम निर्णय आने वाला है। ऐसे में यदि कोर्ट से इन्हें राहत मिल जाती है तो जिले में पदस्थ होने के साथ ही ज्यादातर शिक्षक पदोन्नति के लिए भी पात्र हो जाएंगे। ऐसे में इन शिक्षकों को नियमानुसार पदोन्नति का लाभ देने के लिए अवसर देना पड़ जाएगा और इसके लिए आवेदन लेने, उनकी स्क्रूटनी कर निराकरण करने एवं दोबारा से पदाेन्नति सूची जारी करने के लिए लंबा वक्त लगेगा। जिससे पदोन्नति का मामला खटाई में पड़ सकता है।

12 वीं पास पढ़ाएंगे गणित

पदोन्नति सूची में इस बार भी विसंगति ऐसी है कि पहले नंबर के उम्मीदवार से ही गलतियां शुरू हो जा रही है। दिलीप सिंह सिदार नाम के इस शिक्षक की योग्यता बारहवीं पास है लेकिन अब मिडिल स्कूल में इन्हें गणित विषय पढ़ाने के लिए पात्र मानकर पदोन्नति सूची में पहला स्थान दे दिया गया है। जबकि नियमानुसार इसके लिए बीएससी गणित की उपाधि होनी चाहिए थी।

दूसरी सूची में भी गड़बड़ी

पदोन्नति की पहली सूची में कई विसंगतियों के बाद जिपं सीईओ ने बीईओ की ड्यूटी लगाकर दोबारा से सूची बनवाई थी लेकिन इसके बाद भी इसमें खामियां पूरी तरह दूर नहीं हो सकी है। सहायक शिक्षक पंचायत के लिए जारी 212 उम्मीदवारों की सूची में फिर से कई अपात्र लोगों को शामिल कर लिया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();