; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

27 बच्चों वाले स्कूल में चार शिक्षक, कलेक्टर ने अन्यत्र भेजने कहा

अंबिकापुर। नईदुनिया प्रतिनिधि सरगुजा जिले के स्कूलों में शिक्षकों की मनमाना पदस्थापना का मामला सोमवार को सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह के औचक निरीक्षण में उजागर हुआ। कलेक्टर ने लखनपुर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया।
इस स्कूल की दर्ज संख्या 27 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थी ही उपस्थित पाये गये। इस स्कूल में चार शिक्षक पदस्थ हैं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत लखनपुर के सीईओ से कहा कि यहां के कुछ शिक्षकों को अन्यंत्र संलग्न कर देवें।
कलेक्टर भीम सिंह ने लोक सुराज अभियान के दूसरे दिन सोमवार को अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों का सघन दौरा किया। तहसील कार्यालय लखनपुर के निरीक्षण में आवेदक विजय श्रीवास्तव के नामांतरण प्रकरण को एक वर्ष से अधिक समय से लंबित रखने के कारण वहां के रीडर सुरेन्द एक्का तथा ग्राम पंचायत अंधला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव तुलसी राम की एक-एक वेतनवृद्घि रोकने का निर्देश दिया। कलेक्टर भीम सिंह ने अंधला में सचिव से पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से कितने हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस पर सचिव ने बताया कि सूची बनाने में विलंब हुई जिससे अभी योजना का लाभ किसी हितग्राहियों को नहीं मिला है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के कारण पंचायत सचिव तुलसी राम की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस दौरान तहसील कार्यालय लखनपुर का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के रिकार्ड चेक किये और नामांतरण के एक प्रकरण एक वर्ष से अधिक समय से लंबित रखने के कारण वहां के रीडर सुरेन्द्र एक्का की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार से कहा कि वे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। कलेक्टर ने उदयपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत साल्ही का आकास्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नोडल अधिकारी से पूछा कि कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं और किन-किन समस्याओं से संबंधित हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें अधिकांश नामांतरण और बंटवारा के आवेदन है। कलेक्टर ने यहां उपस्थित राजस्व निरीक्षक आरएन सिंह को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों को तेजी से निपटाएं।
शीघ्र मुआवजा भुगतान के निर्देश-
कलेक्टर उदयपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घाटबर्रा गये और पुनर्वास तथा मुआवजा भुगतान के बारे में ग्रामीणों से पूछ-ताछ की। कलेक्टर ने तहसीलदार को शीघ्र मुआवजा भगुतान कराने के निर्देश दिये। ज्ञातब्य है कि इसके पहले कलेक्टर ने अम्बिकापुर नगर के शासकीय प्राथमिक शाला गंगापुर खुर्द और मट्ठपारा वार्ड में जाकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन देने आए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछ-ताछ की। उन्होंने नोडल अधिकारी से कहा कि वे सभी आवेदनों को उचित तरीके से रजिस्टर में दर्ज करें।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();