; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

लोकल परीक्षाएं अब बोर्ड के साथ ही होंगी

झाबुआ। ब्यूरो 1 मार्च से आरंभ हो रही बोर्ड परीक्षाओं के साथ 9वीं-11वीं की लोकल परीक्षाएं भी मार्च में ही संपन्न हो जाएंगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का समय दोपहर का रखा गया है, ताकि बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित न हों।

लोकल परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने कह दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही यह परीक्षा भी करवा ली जाए। कई स्कूलों में स्थान की कमी भी है, जिसका रास्ता यह निकाला कि दोपहर में परीक्षा करवा ली जाए। 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से 10वीं की बोर्ड परीक्षा आरंभ हो रही है। इसके साथ ही लोकल परीक्षाएं भी आरंभ हो जाएंगी।
ये है स्थिति
9वीं और 11वीं की लोकल परीक्षाओं में लगभग 10 हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। लगभग 110 विद्यालयों में परीक्षा होना है। बोर्ड के साथ परीक्षा होने के कारण विद्यार्थियों को आगामी तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाए। इसलिए बोर्ड के साथ ही लोकल परीक्षाएं भी करवाई जा रही है।
दोपहर में होगी
जिला शिक्षा अधिकारी एमएस सोलंकी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही लोकल परीक्षाएं दोपहर में करवा ली जाएंगी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();