; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वाह गुरूजी, पहले पढ़ाया नहीं अब सामूहिक नकल से लगा रहे थे छात्रों की नैय्या पार

राजनांदगांव.छुईखदान में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा नवमीं की प्रायोगिक परीक्षा में नकल का मामला पकड़ में आया है। स्कूल के प्राचार्य ने खुद यह फर्जीवाड़ा पकड़ा और मौके पर ही 203 उत्तरपुस्तिकाओं को जब्त करते हुए परीक्षा रद्द कर दी है।
सामूहिक नकल कराने में संलिप्त शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की भी तैयारी हैै। डीईओ तक भी मामला पहुंच चुका है।

विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में नकल
स्कूल में 4 फरवरी को सुबह विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा थी। कक्षा नवमीं के 203 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। इस बीच प्राचार्य एनआर कुर्रे को खबर मिली थी कि परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है। वे तत्काल निरीक्षण करते हुए परीक्षा कक्ष में पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर दंग रह गए। बच्चे प्रायोगिक फाइल को देखकर ही परीक्षा में लिख रहे थे। प्राचार्य को देखकर मौके पर मौजूद शिक्षक और परीक्षार्थी हड़बड़ा गए।

फेंकने लगे प्रायोगिक फाइल
आनन-फानन में प्रायोगिक फाइल को इधर से उधर फेंकने लगे। प्राचार्य कुर्रे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उत्तरपुस्तिकाओं के साथ ही नकल के काम में लाए जा रहे प्रायोगिक फाइलों को अपने कब्जे में लिया। लिखित शिकायत भी होगी। प्राचार्य कुर्रे ने सुबह नकल प्रकरण बनाया। वहीं दोपहर में कुछ शिक्षक प्राचार्य के विरुद्ध शिकायत करने के लिए भूलाटोला में लगे जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर पहुंच गए थे।

प्राचार्य पर दुव्र्यवहार करने का आरोप

सूत्रों के अनुसार शिक्षकों ने प्राचार्य पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए खुद का ट्रांसफर करने की मांग अफसरों के सामने रखी है। डीईओ बीएल कुर्रे ने बताया कि नकल संबंधित सूचना मिली है। प्राचार्य से ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकती है। प्राचार्य एनआर कुर्रे ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में पहुंचा तो बच्चे प्रायोगिक फाइल को देखकर उत्तरपुस्तिका में लिख रहे थे। फाइल के साथ ही उत्तरपुस्तिका भी जब्त की गई है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();