; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक गायब न रहें, बोर्ड पर चस्पा होगी फोटो, योग्यता

स्कूलों में अध्यापकों की प्रभावी उपस्थिति और पहचान को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। एक अप्रैल से शुरु हो रहे शिक्षा सत्र में इसे लागू किया जा रहा है। इसमें व्यवस्था यह है कि जैसे ही कोई अधिकारी, पालक या जनप्रतिनिधि स्कूल में पहुंचेंगे, उन्हें बरामदे में वहां पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों की डिटेल एक बोर्ड पर मिल जाएगी जिसमें उसकी फोटो व शैक्षणिक योग्यता भी दी होगी।


संचालनालय से इस तरह के आदेश आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी बीईओ को नई व्यवस्था करवाने निर्देश जारी हो रहे हैं। दूरदराज के इलाकों में स्थित ऐसे स्कूल जहां अफसर निरीक्षण के लिए कम पहुंचते हैं वहां कोई शिक्षक अपनी जगह किसी और को पढ़ाने न भेज सकें इसलिए ये कवायद की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अफसरों को होगी सही पहचान : समय-समय पर विभागीय अफसरों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है। कई बार ऐसी भी स्थिति रहती है कि कोई अधिकारी सभी जगहों में पदस्थ सभी शिक्षकों को नहीं पहचान पाते। ऐसे में वे निरीक्षण कर भी लेते हैं लेकिन वहां पढ़ाने वाले अध्यापक को नहीं पहचान पाते। सभी अध्यापकों की बोर्ड पर फोटो लगने से इस तरह की स्थिति नहीं रहेगी।

स्कूलों में इस तरह के बोर्ड पर नाम, शैक्षणिक योग्यता दर्शाई जाएगी।

फैक्ट फाइल

5 साल पहले शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की पहल पर ई-हाजिरी का सिस्टम शुरु किया था जिसमें हेड मास्टर या प्राचार्य उनके स्कूल में पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों की हाजिरी की जानकारी हर दिन मोबाइल पर मैसेज से देते थे। इसका असर यह हुआ था कि कोई भी टीचर बिना किसी जरुरी काम के अपना स्कूल नहीं छोड़ पता था। दो साल तक यह सिस्टम चला था लेकिन फिर इसे नेटवर्क के बहाने से बंद कर दिया गया था। इसे नए सत्र में फिर से शुरु किया जा सकता है।

बस्तर जिले के 7 ब्लाक में 1574 प्राइमरी और 652 मिडिल स्कूल हैं।

163 हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में दूसरे चरण में बोर्ड पर फोटो लगाने का काम होगा।

प्राइमरी में 4000, मिडिल में 2800, हाई स्कूल 352 और हायर सेकेंडरी में 372 शिक्षक कार्यरत हैं।

पहले प्राइमरी-मिडिल स्कूल में होगी व्यवस्था

पहली से 8वीं तक के स्कूलों में अध्यापकों के नाम, शैक्षणिक योग्यता के अलावा बोर्ड पर फोटो लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग से आदेश जारी हुआ है। पहले प्राइमरी-मिडिल और फिर हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में इसकी व्यवस्था करवाई जाएगी। राजेंद्र झा, जिला शिक्षा अधिकारी

शिक्षकों की दोबारा शुरु हो सकती है ई-हाजिरी 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();