; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ट्रेन से करते हैं अप डाउन इसलिए शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे स्कूल

देवरी-चांपा | क्षेत्र के प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी चल रही है। शिक्षक स्कूल समय पर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण विद्यार्थी स्कूल आने के बाद भी घूमते रहते हैं।


नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है और शासन द्वारा गर्मी के कारण स्कूल लगाने का समय सुबह 7: 30 से 11बजे तक किया गया है। लेकिन बम्हनीडीह ब्लाक के अंतर्गत मिडिल स्कूल व हाईस्कूल देवरी एवं शासकीय प्रायमरी स्कूल व मिडिल स्कूल अमरुवा के स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे है।

हाईस्कूल देवरी में शिक्षक शिक्षिकाएं, बाबू व प्राचार्य सहित 18 स्टाप हैं जिसमें से एक शिक्षक व तीन शिक्षिकाएं समय पर स्कूल पहुंचते है बाकी सभी शिक्षक, शिक्षिका व प्राचार्य ट्रेन से आवागमन करते है और 9 बजे तक विद्यालय पहुंच रहे है और ट्रेन की समय होने पर स्कूल से जल्दी निकलकर चले जाते हैं। द्य जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। स्कूल समिति के पदाधिकारी व समितियों का भी ध्यान स्कूल की व्यवस्था की ओर नहीं है। शिक्षकों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण वे समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();