; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब 7वीं कक्षा से बनेगा जाति-निवास प्रमाण पत्र

बिलासपुर. नए शिक्षा सत्र से इस बार आरक्षित वर्ग के बच्चों का सातवीं कक्षा से ही जाति, आमदी और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों में एेसे बच्चों के दस्तावेज तैयार कर प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार तक पहुंचाएं।


एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के बच्चों के आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र स्कूल के माध्यम से बनाए जाते हैं। पिछले सत्र में बच्चों का प्रमाण पत्र 8वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक बनाए जाते थे, लेकिन इस सत्र से 7वीं से ही प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। सत्र शुरू होते ही शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में पढऩे वाले आरक्षित वर्ग के सभी बच्चों के दस्तावेज एकत्रित कर उसे अपने तहसील कार्यालय में जमा करेंगे। इसके साथ ही संचालनालय के डायरेक्टर ने शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड भी बनवाने के निर्देश दिए हैं।


वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश : मंगलवार को दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर एस प्रकाश ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 30 जून तक सभी स्कूलों में गणवेश व पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिले में कार्यरत सभी वर्ग के शिक्षकों की एंंट्री विभाग द्वारा तैयार किए गए एजु-पोर्टल में दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल में जिन शिक्षकों की एंट्री होगी, केवल उन्हीं का वेतन विभाग से जारी होगा। इसलिए पोर्टल में सभी शिक्षकों की एंट्री सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में दर्पण लगाए जाएं। और विभाग से संबंधित सभी कार्यालय में शिकायत पंजी रखी जाए, जिसमें शिक्षक व पालक अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकें। इन शिकायत पंजियों का जिला अधिकारियों द्वारा हर माह निरीक्षण किया जाए।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();