; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल में पढ़ाना छोड़कर सरपंच पत्नी के पंचायत का काम करता था शिक्षक

ग्राम पंचायत सेंदरी में महिला सरपंच का पति शिक्षकीय कार्य को छोड़कर पंचायत के कार्यों करता था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। एसडीएम ने सीईओ को जांच के आदेश दिए थे।
शिकायत सही मिलने पर सीईओ ने शिक्षाकर्मी को फटकार लगाते हुए शिक्षक से बिना छुट्‌टी लिए पंचायत के कार्यों में दखल अंदाजी करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ब्लाक के ग्राम पंचायत सेन्दरी में महिला सरपंच है, लेकिन सारा कामकाज उसका पति संभालता है जो खुद शासकीय मिडिल स्कूल कुरदा में शिक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ है। जिसके कारण वह नियमित रूप से स्कूल नहीं जाकर पंचायत से संबंधित कामों में लगा रहता था। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की थी। उनके अनुसार शिक्षकीय कार्य को करने के बजाय जनपद कार्यालय में आकर पंचायत के कार्यों का संचालन एवं देखरेख करता है। स्कूल से बगैर छुट्‌टी लिए सरपंची के दम पर जपं पहुंचकर ग्राम पंचायत के कार्यों को करते हुए उनमें हस्तक्षेप करता है। जनपद पंचायत कार्यालय में लोगों ने उसे काम करते देखा था तब इसकी सूचना सक्ती एसडीएम इंद्रजीत बर्मन को दी गई । मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सक्ती सीईओ एसएस पोयाम को कुरदा के पदस्थ शिक्षाकर्मी लक्ष्मी राठौर को जनपद कार्यालय में उपस्थित पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर सीईओ पोयाम ने कहा, अगर लक्ष्मी राठौर जनपद कार्यालय आते हैं तो तत्काल उन्हें सूचित किया जाए। इस बीच 11 अक्टूबर को शिक्षक पंचायत से संबंधित कार्य के लिए वहां पहुंच गया। शिकायत पर सीईओ ने फटकार लगाई और पंचायत में हस्तक्षेप न करने के लिए कहा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();