; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक की पात्रता लेने परीक्षार्थियों ने की जोर आजमाइश, आठ केंद्रों में 7835 परीक्षार्थी हुए शामिल

कोरबा . छग शिक्षक पात्रता (टीईटी) की परीक्षा रविवार को जिले के आठ केन्द्रों में हुई। पहली पाली में 369 तथा दूसरी पाली में 326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रायमरी कक्षाओं के सवालों से परीक्षार्थियों को थोड़ी उलझन जरूर हुई। वहीं मिडिल कक्षाओं के परीक्षार्थियों को सवाल आसान लगे।
आठ केन्द्रों में कुल 7835 परीक्षार्थी उपस्थित थे।
दो पाली में आयोजित इस परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी कर ली गई थी। शासकीय पीजी कॉलेज को मुख्य परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। सुबह आयोजित पहली पाली में कुल 4132 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 3763 उपस्थित रहे। जबकि 369 अनुपस्थित रहे। इस पाली में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं में अध्यापन कार्य के लिए इच्छुक परीक्षार्थी शामिल हुए। शिक्षक बनने पात्रता लेने के लिए परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। परीक्षार्थी तैयारी के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश किए और जोर आजमाइश के साथ पर्चा हल किए। कुछ ने प्रश्न को आसान बताया तो कुछ ने बहुत पेचिदा कहा।

परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई की नींव रखने को लेकर जितने भी सवाल पूछ गए थे वे पेचिदा थे। क्योंकि अधिकांश परीक्षार्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर तैयारी करके आए थे। इधर दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में 3703 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 3377 उपस्थित हुए। जबकि 326 अनुपस्थित रहे। दोनों ही पाली में शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई।

आईटी कोरबा में पहली पाली में 700 में से 653, पीजी कॉलेज में 700 में से 651, केएन कॉलेज में 700 में 631, अग्रेसन कॉलेज में 500 में 451, मिनीमाता कॉलेज में 400 में से 362, सरस्वती शिशु मंदिर सीएसईबी में 400 में 350, साडा कन्या स्कूल में 400 में से 370 व विद्युत गृह में 332 में 295 उपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में भी आईटी कोरबा में 556, पीजी कॉलेज में 555, कमला नेहरू महाविद्यालय में 550, अग्रेसन कॉलेज तें 455, मिनीमाता कॉलेज में 366,सरस्वती शिशु मंदिर सीएसईबी में 349, साडा स्कूल में 369 व विद्युत गृह स्कूल में 187 उपस्थित रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();