; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों के सेटअप में 9 साल बाद होगा बदलाव छात्रों की संख्या देखकर होगी शिक्षकों की भर्ती

प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में सेटअप बदलने की तैयारी है। पहले स्कूलों में विषयवार शिक्षक की पदस्थापना की जा रही थी, अब विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के हिसाब से शिक्षक रहेंगे। इसके लिए शासन ने मई तक शिक्षा विभाग से जिले के स्कूलों का ब्योरा मांगा है।


नए सेटअप में शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा जहां बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की कमी है। जिले में 2 हजार 876 प्राथमिक और माध्यमिक शाला हैं। इसमें 1 हजार 971 प्राथमिक शाला और 905 माध्यमिक शाला शामिल हैं। इन स्कूलों के लिए सेटअप लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने वर्ष 2008 में बनाया था। उसके बाद अब सेटअप बदलने की तैयारी की जा रही है, यानि नौ साल बाद सेटअप बदला जाएगा। रायगढ़ जिला सहित राज्य के पूरे 27 जिले में सेटअप बदलने के लिए हर जिले से ब्यौरा मांगा गया है। वर्तमान में स्कूलों का सेटअप जो है वह प्राथमिक शाला में प्रत्येक 40 स्टूडेंट्स पर एक शिक्षक है। 40 के बाद छात्रों की संख्या बढ़ने पर एक अतिरिक्त शिक्षक दिए गए थे।

शिक्षा व्यवस्था

प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों का सेटअप नये सत्र से बदल जाएगा

यू डाइस डाटा आधारित होगा नया सेटअप

स्कूलों का जो नया सेटअप तैयार किया जाना है, वह यू डाइस डाटा आधारित होगा। नए सेटअप के तहत जिन प्राथमिक स्कूल में छात्राें की दर्ज संख्या 60 है वहां दो शिक्षक व एक प्रधानपाठक होंगे। दर्ज संख्या 61 से 90 तक तीन, 91 से 120 की दर्ज संख्या पर चार शिक्षक होंगे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों की 105 दर्ज संख्या पर तीन शिक्षक और एक प्रधानपाठक होंगे। दर्ज संख्या 106 से 140 तक एक अतिरिक्त शिक्षक देंगे। विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना नहीं रहेगी। 150 की दर्ज संख्या पर प्रधानपाठक देंगे इससे कम पर नहीं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();