; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक बनने वालों को सुनहरा मौका, 12वीं पास वालों के लिए निकाली 4366 भर्ती

नई दिल्ली। 12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका। यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 4366 पदों पर प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 30 जुलाई 2018 आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
पढ़े आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी-


दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड
वेतनमान- 9300-34800/- रुपए, ग्रेड पे 4200/- रुपए प्रति माह
कुल पद- 4366
पद का विवरण- शिक्षक (प्राथमिक)
सामान्य वर्ग- 1610
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए- 1286
अनुसूचित जाति- 714
अनुसूचित जनजाति- 756
शैक्षणिक योग्यता- मान्याताप्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण व निर्धारित
अन्य योग्यताएं- उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से सीटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन शुल्क- SC/ST/PWD/ EX-Servicemen/ महिला वर्ग के लिए निःशुल्क व अन्य वर्ग के लिए 100 रुपए शुल्क
आवेदन प्रक्रिया- संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आगामी चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन के प्रिंटआउट को अपने पास सुरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि- 30 जुलाई, 2018
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
वेबसाइट- दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड
वेबसाइट- www.dsssbonline.nic.in

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();