जिले में आठ साल की सेवा पूरी कर चुके 4690 शिक्षाकर्मी अब शिक्षक बन चुके
हैं। इन शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए 14 और 15 जुलाई को दो दिनी
शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के बाद भी करीब 100 से अधिक
शिक्षाकर्मियों के संविलियन का काम अधूरा है।
वहीं शिक्षाकर्मी से शिक्षक
बने 4590 टीचर्स को कोषालय से एम्प्लाई आईडी जारी कर दिया गया है। अब इन
शिक्षकों महीने की पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया जाएगा। इधर, संविलियन
के बाद पहली बार इन शिक्षकों के वेतन निर्धारण का काम शुरू हो चुका है।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 4610 शिक्षक पंचायत
और 80 नगरीय निकाय के शिक्षकों का संविलियन किया जाना था, जिसमें से 4590
का संविलियन हो चुका है। जुलाई महीने के वेतन का निर्धारण भी शुरू हो चुका
है।
महासमुंद में सर्वाधिक
ब्लॉक शिक्षक
महासमुंद 1084
बागबाहरा 970
पिथौरा 1036
बसना 816
सराईपाली 784
कोर्ट केस से बाधा
100 शिक्षकों का संविलियन नहीं हो पाया है, क्योंकि कुछ के
विरूद्ध न्यायालयीन प्रक्रिया चल रही है तो कुछ अनुपस्थित रहे। जैसे ही ये
अपनी उपस्थित देंगे, इनका संविलियन कर लिया जाएगा। डीईओ बीएल कुर्रे ने
बताया कि करीब 41 शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट प्रक्रिया चल रही है, ये सभी
बसना ब्लॉक के हैं। इसी प्रकार 31 शिक्षक अवकाश या अन्य कारणों के
अनुपस्थित थे। 25 शिक्षकों के संविलियन की प्रक्रिया जारी है, जो पूरी कर
ली जाएगी। 3 शिक्षक निलंबित हैं।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();