; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बढ़े वेतन का लाभ सिर्फ वर्ग 1 व 2 के शिक्षकों को

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 28 अगस्त को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना एवं रैली की तैयारी चल रही है। फेडेरेशन के प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता, जशपुर जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोय के नेतृत्व में जशपुर के विभिन्न विकासखंडों में इसके लिए बैठकों का दौर लगातार चलाया गया था।


जिसमें सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग एवं शिक्षा गर्मी वर्ग 3 के साथियों ने आंदोलन पर सहमति जताई। जिला प्रवक्ता एलन साहू ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा हुई थी, लेकिन इसमें शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की प्रमुख मांग समानुपातिक वेतन के साथ संविलियन को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ संविलियन दिया गया। जिससे संविलियन का अधिकांश आर्थिक लाभ सिर्फ वर्ग 1 और 2 के साथियों को ही मिला। इससे वर्तमान में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 में काफी आक्रोश है। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिए 4 सूत्रीय मांग के साथ 10 अगस्त को राज्य स्तरीय धरना रायपुर में दिया गया था। रवि गुप्ता ने कहा कि आगामी 28 अगस्त को 27 जिलों में जिला स्तरीय धरना एवं रैली का कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि सहायक शिक्षक एलबी की मांग सरकार तक पहुंच सके। इसके लिए जशपुर जिले में भी तैयारियां चल रही है। 28 अगस्त को करीब 2 हजार सहायक शिक्षकों के जशपुर जिला मुख्यालय में आने का अनुमान है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();