; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

संविलियन का लाभ नहीं मिला तो पुराने मूल संघ का साथ शिक्षकों ने छोड़ दिया

सहायक शिक्षक संघ के लोग वेतन विसंगति एवं समय बंधन को लेकर अपनी नाराजगी लगातार जाहिर कर रहे हैं। वेतन विसंगति एवं संविलियन में समय बंधन को दूर करने के लिए पिछले दिनो राजधानी मे आंदोलन भी किया था,पर इस आंदोलन में इन शिक्षकों को अपने संघ के नेताओ का साथ ना मिलने से नाराज होकर सौ से भी अधिक शिक्षक मूल संघ का साथ छोड़ दिए।


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि इनके नेतृत्व में दिन मंगलवार को लुडेग त्रिकुटी पारा में बैठक आयोजित की थी,जिसमे विकासखंड स्तरीय अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का चयन होना था, पर छत्तीसगढ़ राज्यपाल के आकस्मिक निधन के बाद बैठक रद्द करते हुए स्व.बलरामदास टंडन को मौजूदा शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने बताया कि अब दिन शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पत्थलगांव मे फेडरेशन की कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा, जिसमे मौजुद सैकड़ों एलबी शिक्षक अपने मूल संगठन की प्राथमिकता का त्याग पत्र देकर छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन का दामन थामेंगे।

आंदोलन के लिए एकत्रित हुए शिक्षक ।

21 अगस्त को देंगे एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना

अजय गुप्ता ने बताया कि दिन मंगलवार 21 अगस्त को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना रैली का आयोजन किया जाएगा,जिसमे संघ के लोगों द्वारा समस्त शिक्षक एल.बी सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग को आंदोलन में मौजुद रहकर सफल बनाने की अपील की है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();