; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक भर्ती बोर्ड में निकली 814 पदों पर भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन

जॉब्स डेस्क। अगर आप शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो Tamil Nadu Teachers Recruitment Board (तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड) ने 814 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ग्रेड- I पदों पर भर्ती निकली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको 10 अप्रैल 2019 (20 मार्च से आवेदन शुरू से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।

शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री एवं B.Ed पास होना आवश्यक है।
रिक्त पदों का नाम- कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ग्रेड- I 
पदों की संख्या- 814
आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 57 वर्ष तक मान्य होगी और विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी। (सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं को आयु में छूट)
आवेदन की अंतिम तिथि- 10-04-2019 (20 मार्च से आवेदन शुरू होंगे)
सैलरी- जिन उम्मीदवारों का इन पदों के लिए चयन होगा उन्हें विभाग के नियमानुसार 36,900 - 1,16,600 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन फीस- इस नौकरी में इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/OBC: 500/- रुपये एवं SC/ST: 250/- रुपये फीस है।
चयन प्रक्रिया- इस नौकरी में चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइसट: trb.tn.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();