; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सफरनामा: छत्तीसगढ़ में दशकों बाद शिक्षकों की सीधी भर्ती, स्कूलों में सरपट दौड़ी अंग्रेजी

 संदीप तिवारी, रायपुर(नईदुनिया)। शिक्षा ही है जो किसी भी देश के भविष्य को तय करती है। शिक्षक भावी कर्णधारों के जीवन को गढ़ने और उनके चरित्र निर्माण करने का महत्वपूर्ण निभाते हैं। इस मर्म को छत्तीसगढ़ सरकार ने समझा और साल 2021 प्रदेश में 26 साल बाद शिक्षकों की सीधी भर्ती का साक्षी बना।

स्कूलों में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई और अब तक व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के सात हजार 188 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। प्रदेश में दो लाख 73 हजार 776 शिक्षक नियुक्त हैं।

इसी तरह कालेजों में भी 1372 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। इसी के साथ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के 119 नए उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। अब इनकी संख्या 171 हो चुकी है और यहां एक लाख 40 हजार बच्चे अंग्रेजी बाेलने, पढ़ने और लिखने में माहिर हो रहे हैं। इसी बीच कोरोना का साया हटा और स्कूल-कालेजों में एक बार फिर रौनक आने से एक बार फिर उम्मीदों के पंख उग गए हैं।

कोरोना से दिवंगत के बच्चों को सरकार का मिला सहारा : कोरोना काल में दिवंगत अभिभावकों के बच्चों के लिए सरकार ने महतारी दुलारी योजना की शुरूआत की। इससे बच्चों को सहारा मिला। सरकारी और निजी स्कूल के 2373 विद्यार्थियों को एक करोड़ 65 लाख 95 हजार रुपये की राशि का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में कर दिया गया है।

गांव से निकली वैज्ञानिक सोच

इस साल ने यह साबित किया कि गांव में भी वैज्ञानिक सोच विकसित हो सकती है। यही कारण है कि केंद्र सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) फार यूथ प्रोग्राम में शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के वैभव देवांगन, धीरज यादव, घनश्याम निषाद, यमुना यादव, हिमांशी देवांगन, परमेश्वरी यादव ,गोपिका देवांगन और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा जिला बेमेतरा की छात्रा अंजलि निर्मलकर और शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर की छात्रा अंकिता नामदेव का भी चयन हुआ है।

स्कूलों पर एक नजर

स्कूल स्तर स्कूलों की संख्या कुल विद्यार्थी

प्राइमरी स्कूल 32,715 26,51,484

मिडिल स्कूल 16,393 14,81,381

हाई स्कूल 2,726 9,43,808

हायर सेकेंडरी 4,469 6,00,530

एनआइटी और आइआइएम की सुधरी गुणवत्ता : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क(एनआइआरएफ) 2021 के परिणाम में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इस बार छत्तीसगढ़ से नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग (एनआइटी) 44.83 स्कोर के साथ 64वें स्थान पर है। इसके पहले एनआइटी 2020 में 67वें, 2019 में 74वें और 2018 में 81वें नंबर पर था। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट रायपुर (आइआइएम) 62.12 स्कोर के साथ 15वें नंबर पर है। पिछले 2019 और 2020 में लगातार आइआइएम 19वें नंबर पर रहा है। इस तरह दोनों संस्थानों की गुणवत्ता सुधरी है।

राज्य के कालेज-विश्वविद्यालयों पर एक नजर

1 केंद्रीय विश्वविद्यालय

4 राष्ट्रीय महत्व के संस्थान

13 राजकीय विश्वविद्यालय

1 राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय

9 निजी विश्वविद्यालय

810 प्राइवेट व सरकारी कालेज हैं

807 कालेज सक्रिय हैं

838 कुल कालेजों- विवि की संख्या

1 लाख आबादी पर 26 कालेज

557 छात्र प्रति कालेज में लेते हैं दाखिला

4.50 लाख पंजीकृत छात्र पढ़ाई कर रहे राज्य में

इंजीनिरिंग व फार्मेसी कालेजों पर नजर

विषय - कालेज - सीटों

इंजीनिरिंग - 35 -11291

बी-फार्मेसी - 42 - 3191 (डी फार्मेसी - 2771)

राज्य में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान

संस्थान - सीट

आइआइटी - 185

आइआइआइटी - 180

एनआइटी - 1197

2021 में आईं ये उपलब्धियां

आरटीई में निजी स्कूलों को आनलाइन राशि देने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

कोरोना संकट के बावजूद आरटीई में वर्ष 2020-21 में 52,160 छात्रों ने लिया दाखिला

मिड डे मील में कुकिंग कास्ट और रसोईया मानदेय का भुगतान अब आनलाइन

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संचालन के लिए प्रकोष्ठ गठित

ग्राम सांकरा, दुर्ग में महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना

इंस्पायर अवार्ड के लिए अब तक 53 हजार से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में छत्तीसगढ़ को देश में तीसरे स्थान पर रहा

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूलों में 6,826 पदों पर प्रतिनियुक्ति व संविदा भर्ती

शिक्षा विभाग में 700 कर्मचारियों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

पहली बार विद्यार्थियों को घर पहुंचाकर दी निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें

छत्तीसगढ़ के पढ़ई तुंहर दुआर को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड

प्रदेश के विभिन्न जिलों में10 नवीन कालेजों की स्थापना

कालेजों में नैक से मूल्यांकन कराने में पांच गुना की हुई वृद्धि

कालेजों में सहायक प्राध्यापक के 1372 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

उम्मीदें 2022

146 विकासखंडों में इस साल खुलेंगे एक-एक रोजगारन्मुखी आइटीआइ वाले स्कूल

अब हर जिले में होंगे हिंदी के उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद विद्यालय

नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का खुलेगा स्कूल,10 एकड़ भूमि में बनेगा भवन

नन्हे मुन्ने बच्चे करेंगे स्कूली शिक्षा से पहले बाल-वाटिकाओं में पढ़ाई

अब बालक और पालक मिलकर पढ़ेंगे मोहल्ला क्लास, नए साल से पढ़ाई

इंजीनियरिंग कालेजों में खुलेंगे इंक्यूबेशन सेंटर, पढ़ाई होगी आसान

होटल मैनेजमेंट के गुर सीखेंगे खनन प्रभावित क्षेत्र के युवा

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् पांच डिप्लोमा पाठ्यक्रम होंगे शुरू

उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में प्राथमिकता के रूप में आम अभिभावक हैं। जिनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नहीं पढ़ पा रहे थे उनके लिए हमने उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरूआत की है। आने वाले समय में नवा रायपुर में उत्कृष्ट विद्यालय खोला जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों की भर्ती हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। - डा. प्रेेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री, स्कूल शिक्षा छत्तीसगढ़

शिक्षा में अभिनव पहल

वर्तमान छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की ओर स्कूली शिक्षा में बेहतर काम किया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती भी हो रही है। शिक्षकों का अब सतत मूल्यांकन होना चाहिए ताकि शिक्षकों की गुणवत्ता बरकरार रहे। नए शिक्षकाें की भर्ती और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का विस्तार एक अभिनव पहल है। इससे निजी स्कूलों की मोनोपली भी कम हो जाएगी। - बीकेएस रे, शिक्षाविद् एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();