; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नए साल में होगी 20,000 शिक्षकों की भर्तियां, जल्द डिटेल चेक करे

 जनता से रिश्ता वेबडेस्क | राजस्थान में साल 2022 में 20,000 शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी. शिक्षकों की यह भर्तियां रीट 2022 के जरिए की जाएगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. इस बार 31 हजार शिक्षकों की भर्तियों के लिए रीट 2021 का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस संबंध में जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरूवार को सीएम आवास पर शिक्षा विभाग की बैठक हुई थी. जिसमें सीएम ने कहा कि साल 2022 में शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए रीट 2022 का आयोजन 14 मई 2022 और 15 मई 2022 को किया जाएगा. रीट 2022 परीक्षा के जरिए राज्य में 20 हजार शिक्षकों भर्तियां की जाएगी.
Rajasthan Government jobs 2022:
प्रदेश के शिक्षा विभाग का नया स्टाफिंग पैटर्न (Staffing Pattern) जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में पैटर्न की घोषणा की. पैटर्न की सबसे बड़ी बात यह रही कि इससे शिक्षा महकमे में 10 हजार नये पद सृजित (Post created) हुए हैं. इससे शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पैटर्न जारी करते हुये कहा कि इस बार के स्टाफिंग पैटर्न के सुखद नतीजे रहे हैं.
प्रदेश की सरकारी स्कूलों में आठ लाख छात्रों का नामांकन बढ़ा है. 5 लाख छात्र- छात्राओं का नामांकन प्रारंभिक शिक्षा में जुड़ा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए स्टाफिंग पैटर्न में 10 हजार नए पद सृजित हुए हैं. इनमें 124 वरिष्ठ अध्यापक, 7663 लेवल 1 व 2 और 2232 शारीरिक शिक्षक के पद सृजित हुए हैं.

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();