रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत ई व टी संवर्ग शिक्षको के 7212 पद रिक्त हैं। विधायक ममता चन्द्राकर के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने यह जानकारी दी। विधायक ममता चंद्राकर ने विषयवार ई व टी संवर्ग रिक्त पदों की जानकारी मांगी।
जिसके
जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए
बताया कि ई संवर्ग के 12 विषयों के लिये 3636 पद रिक्त है तो वही टी संवर्ग
के कुल 12 विषयों के लिए 3576 पद रिक्त हैं। ई व टी संवर्ग मिला कर कुल
7212 पद स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।