; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा का स्तर काफी गिरा , सहायक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे

 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ ​के बस्तर संभाग में वैसे ही शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है। वहीं अब नशे में 2 शिक्षक के स्कूल में पहुंचने का मामला समने आया है। ऐसे शिक्षकों के होने से बच्चों का जीवन अंधकार में जाने से कोई रोक नहीं हो सकता। दरअसल सोशल ​मीडिया में दोनों शिक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बस्तर विकास खंड के प्राथमिक शाला चितलवार में पदस्थ सहायक शिक्षक और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे। इतना ही नहीं बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते थे। इसके बाद शाला प्रबंधन और स्कूल के बाकी शिक्षकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को निलबिंत कर दिया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक किस तरह से नशे में धुत हैं। फिलहाल दोनों शिक्षकों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी भारतीय प्रधान ने बताया कि हम सभी स्कूलों पर नजर बनाए हुए हैं। अगर ऐसी कहीं भी शिकायतें मिलती हैं तो तत्काल ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();