; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

छत्तीसगढ़ में शिक्षक को स्कूल में मोबाइल लाने से रोकना पड़ा महंगा, 11वीं के स्टूडेंट ने चाकू से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव कर रहे शिक्षक को भी नहीं छोड़ा , एक की हालत गंभीर, पुलिस जुटी जांच में

 सीजी न्यूज ऑनलाइन 07 दिसंबर। छुट्टी के बाद स्कूल से घर जाने निकल रहे कक्षा 11वीं के एक छात्र ने धारदार हथियार से अपने ही एक शिक्षक के गले पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं हमला के बाद बीच बचाव करने

पहुंचे एक अन्य शिक्षक पर भी हमला कर छात्र फरार हो गया। इस घटना से स्कूल परिसर में विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गया। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने घायल शिक्षकों को तत्काल उपचार के लिए वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक शिक्षक की गंभीर हालत को देखकर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया है। दूसरे का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छात्र को पकड़ने में जुट गई है।


सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को दोपहर रत्नाबांधा रोड धमतरी शहर में संचालित सर्वाेदय स्कूल में दोपहर को स्कूल का छुट्टी हुआ। इस दौरान कक्षा 11वीं के एक छात्र ने भीड़ का फायदा उठाकर शिक्षक धमतरी निवासी जुनैद अहमद 35 वर्ष के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे शिक्षक खून से लथपथ हो गया। घटना को देखने के बाद शिक्षक कुलप्रीत सिंह ने बीच-बचाव करने कोशिश किया, तो छात्र ने उन्हें भी मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों शिक्षकों को खून से लथपथ देखकर विद्यार्थियों की भीड़ में चीख-पुकार मच गया। इधर घटना को अंजाम देकर छात्र फरार हो गया। इस दौरान विद्यार्थी स्कूल से घर जाने के लिए बस पर चढ़ रहे थे। घटना की जानकारी स्कूल के अन्य शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को होने पर तत्काल दोनों घायल शिक्षकों को वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार किया। उपचार कर रहे डा अखिलेश देवांगन ने बताया कि शिक्षक जुनैद अहमद की स्थिति गंभीर है, उन्हें बेहतर उपचार के लिए रिफर किया गया है। वहीं शिक्षक कुलप्रीत सिंह का उपचार किया जा रहा है। इधर घटना की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम घटना स्थल सर्वाेदय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर जांच में जुट गई है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();