; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल से गायब शिक्षक 12 दिनों बाद पहुंचा घर

भिलाईनगर !  पिछले 13 दिनो से घर से लापता शिक्षक नरेश यादव अपने घर लौट गये है। उसके घर आने की सूचना से जहां उनके परिवार ने राहत की सास ली है तो पुलिस को भी इस सूचना से सुकुन मिला है। उल्लेखनीय है कि प्रगति नगर निवासी शिक्षक नरेश यादव 20 अप्रैल को अपने घर से न्यू खुर्सीपार स्थित जवाहर लाल नेहरु स्कूल के लिये निकले थे। स्कूल जाने के बाद वे स्कूल से कही चले गये।
उसी रात जब वे घर नही पहुंचे तो उनके परिवार में पत्नि, 2 पुत्रियों तथा एक पुत्र ने आत्महत्या का सामुहिक प्रयास किये। इस हादसे में उनकी पत्नि की मौत हो गई। बताया गया कि नरेश यादव कर्ज से परेशान होने के कारण 20 अप्रैल को ही सुबह 10 बजे स्कूल से रायपुर गये। रायपुर में अपनी मोटर सायकिल के एक ऑटो डिल में बेचकर वहां से दिल्ली चले गये। दिल्ली से हरिद्वार चले गये। वहां से वे पुन: दिल्ली आकर मथुरा पहुंचे। वहां 4 दिनों तक रुके रहे। इस बीच उन्होनें एक पुराना मोबाइल लेकर अपने भांजे त्रिलोकी यादव को मोबाइल किया। जब उनके भांजे ने घटना की पुरी जानकारी दी तो वे तुरंत ही मथुरा से ट्रेन पकड़कर भिलाई वापस आ गये। यह जानकारी त्रिलोकी ने नरेश के परिवार वालों को तथा पुलिस को दी। इस बीच नरेश भिलाई पहुंच गये बताया जा रहा है कि उन पर लगभग 25 लाख रुपये का कर्ज का दबाव था, जिसके कारण उन्होनें यह कदम उठाया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();