; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल शिक्षामंत्री ने प्राचार्यों को दिखाया तेवर, कहा- रिजल्ट चाहिए बेहतर

रायपुर(निप्र)। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के सभागार में सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने सभी प्राचार्यों को अपने-अपने स्कूल में बेहतर से बेहतर परिणाम लाने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि समय रहते परिणाम सुधारें, नहीं खैर नहीं ।
दसवीं में कम प्रतिशत में परिणाम आने पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताई। इस मौके पर स्कूल शिक्षा सचिव एवं चेयरमैन सुब्रत साहू, संचालक लोक शिक्षण एलएस मरावी और मयंक बरबड़े समेत बड़ी संख्या में प्राचार्य शामिल थे।
मेरिट में आए बच्चे तो प्राचार्यों को मिलेगा प्रशंसा पत्र
सचिव सुब्रत साहू ने बताया कि जिस स्कूल से विद्यार्थी मेरिट में आएगा, उसके प्राचार्य को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य ऐसा काम करें कि स्कूल में पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बने और वहां बच्चे भयमुक्त होकर भरपूर अध्ययन का लाभ उठा सकें। बच्चों की नियमित उपस्थिति और शिक्षकों को निर्धारित समय में पाठ्यक्रम का अध्यापन कार्य सुनिश्चित कराने के लिए भी विशेष जोर दिया जाए।
नहीं तो लगा देंगे बायोमेट्रिक
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक सही समय पर स्कूल जाएं। ज्यादा गैर हाजिर रहे तो बायोमेट्रिक लगा देंगे। शिक्षक बच्चों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करें। स्कूलों में विद्यार्थियों को अभ्यास और प्रोजेक्ट कार्य दिया जाए।
67 निजी स्कूलों को मिला तदर्थ अनुदान
मंत्री ने रायपुर के 67 अशासकीय शालाओं तथा शैक्षणिक आवासीय संस्थाओं को एक करोड़ दो लाख रुपए की तदर्थ अनुदान राशि के चेक वितरित किए। यह कार्यक्रम प्रोफेसर जेएन पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कश्यप ने उन्हें स्कूल और संस्थाओं के बेहतर संचालन के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();