; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीईटी 17 जुलाई को, व्यापमं ने बुलाए आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल दो साल बाद टीईटी (टेट) यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा 17 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए 11 से 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 2 के तहत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
परीक्षा में जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत और एसटी, एससी, अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगों के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। उन शिक्षकों को भी टीईटी देने कहा जा रहा है जिन्होंने पात्रता प्रणाम-पत्र परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है और जिनकी नियुक्ति 25 अगस्त 2010 के बाद हुई। ऐसे शिक्षकों की संख्या 5 हजार से अधिक है।
स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी
राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। प्राइमरी स्कूलों में 124733 पद स्वीकृत हैं,लेकिन 112744 कार्यरत हैं। मिडिल स्कूलों में 74269 पद स्वीकृत हैं और 60871 कार्यरत हैं। प्राचार्य के 1027 व व्याख्याता के 6801 पद रिक्त हैं। स्वीकृत सेटअप के हिसाब से वर्तमान में शिक्षकों व व्याख्याताओं के 55 हजार 779 पद खाली हैं। इसी तरह आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में प्राचार्य के 959 और व्याख्याता के 7668 पद रिक्त हैं।
दो स्तर पर होगी परीक्षा
प्राइमरी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए टीईटी में दसवीं कक्षा के स्तर के सवाल और मिडिल स्तर के अभ्यर्थियों से 12वीं स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। कुल 150 सवाल होंगे और इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
सात साल होगी वैधता
फिलहाल टेट की वैधता 7 साल होगी। हालांकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टेट को लाइफ टाइम करने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन अभी मुहर नहीं लगी है।
डीएड-बीएड अंतिम वर्ष वाले दे सकेंगे परीक्षा
एससीईआरटी के नियम के अनुसार जो अभ्यर्थी डीएड और बीएड अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
व्यापमं दो बार ले चुका है टेट
सीजीटीईटी-2012
परीक्षा स्तर - कुल परीक्षार्थी -उत्तीर्ण परीक्षार्थी
प्राइमरी - 531354 - 51662
मिडिल - 203230 - 25882
सीजीटीईटी :2014
परीक्षा स्तर - कुल परीक्षार्थी -उत्तीर्ण परीक्षार्थी
प्राइमरी - 51181 - 11372
मिडिल - 48049 - 7705
कॉलेजों को रखना होगा रिकॉर्ड
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की गाइड लाइन के मुताबिक अब सभी कॉलेजों को टीईटी पास अपने छात्रों का रिकॉर्ड रखना होगा। इसके लिए भी गाइड लाइन तय कर दी गई है। अब सभी शिक्षकों को टीईटी पास करना जरूरी होगा।
पीपीएचटी 11, पीईटी 13 और पीपीटी की 25 जून से काउंसिलिंग
तकनीकी शिक्षा विभाग पीपीएचटी के लिए 11, पीईटी के लिए 13 और पीपीटी के लिए 25 जून से काउंसिलिंग करेगा। इसके मुताबिक राज्य के 47 कॉलेजों में इंजीनियरिंग की 15681 सीट भरने के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीईटी के आधार पर पहले चरण की काउसिंलिंग की पंजीयन प्रक्रिया 13 से 22 जून तक चलेगी। दस्तावेज परीक्षण 14 से 22 जून और पहले सीट का आवंटन 24 जून को होगा। दाखिला परीक्षार्थी 24 से 29 जून तक ले सकेंगे। 30 जून को रिक्त सीट की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पीपीएचटी के पंजीयन एवं दस्तावेज परीक्षण के लिए प्रक्रिया 11 से 15 जून, पहले सीट का आवंटन 16 जून, दाखिला 16 से 20 जून तक कराया जाएगा। 21 जून को रिक्त सीट की जानकारी दी जाएगी। वहीं पीपीटी के लिए पंजीयन ऑनलाइन एवं दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया 25 से 30 जून चलेगी। 2 जुलाई को पहले चरण की सीट आवंटित की जाएगी। 2 से 7 जुलाई तक दाखिला और 8 जुलाई को रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी। आधिक जानकारी एवं काउंसिलिंग के लिए प्रक्रिया करने के लिए वेबसाइट ़इराॉथ//ुुु.बयगाीचिैॅे.चिब.ैह पर संपर्क कर सकते हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();