; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सांसद के सामने ग्रामीणों ने लगाई समस्याओं की झड़ी

कुसमी. बुधवार को सरगुजा सांसद कमलभान सिंह का सामरी क्षेत्र में प्रवास हुआ। पहले वे ग्राम सेरंगदाग पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने एक-एक कर समस्याओं की झड़ी लगा दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वीकृत सीसी रोड की राशि 1 लाख 82 हजार रुपए का आहरण काफी पहले किया जा चुका है, लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।
साथ ही यहां के आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी पिछले 5 वर्ष से अधर में पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने सांसद से बताया कि हाईस्कूल तो खुल गया है लेकिन यह विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से पेयजल की समस्या के मद्देनजर हैंडपंप की भी मांग की। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने आश्वासन दिया।

इसके बाद सांसद ग्राम जमीरा के डूमरपाठ पहुंचे, जहां भगत समाज द्वारा उनका परंपरागत ढंग से आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद ने बेलगंगा नदी के उद्गम स्थल का भ्रमण किया और नवनिर्मित सामुदायिक भवन का फीता काट कर लोकार्पण किया। यहां के लोगों की मांग पर दो हैंडपंप, तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख व दुर्गा मंडप के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, जनपद अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज, उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह, विकेश शाहू, इशुभ खान, रामानंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंडालको विकास के नाम पर कर रही दिखावा
फिर सांसद सामरी पाठ पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने देशभर में लागू हुए 52 योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने हिंडालको कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर कंपनी द्वारा क्षेत्र में मनमानी तरीके से किए जा रहे कार्यों से सांसद को अवगत कराया।

ग्रामीणों ने कहा कि हिंडालको द्वारा क्षेत्र में करीब बीस वर्षों से बाक्साइट का दोहन किया जा रहा है किन्तु क्षेत्र के विकास के नाम पर कंपनी द्वारा दिखावे के नाम पर कुछ नहीं किया गया है। हिंडालको विकास के नाम पर महज खानापूर्ति करने में लगी हुई है। सांसद ने लोगों की इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इसे दिल्ली तक ले जाने की बात कही है।

होगा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण

सामरी में ही आदिवासी जागरण मंच के सदस्यों ने नगेसिया किसान जाति को पुन: आदिवासी में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। आदिवासी जागरण मंच ने सामरी क्षेत्र के लिए 10 सूत्रीय मांग रखी। इसमें सांसद ने एक मांग ग्राम गोपातु में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराने की घोषणा की। शेष मांगों को भी भविष्य में पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही लोगों की मांग पर सामरी में पावर सब स्टेशन बनाने की घोषणा भी सांसद द्वारा की गई।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();