; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

खाते में गई राशि फिर भी 250 का वेतन जारी नहीं

शिक्षाकर्मियों के वेतन जारी करने में भारी अनियमितता बरती जा रही है। तीन महीने बाद शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा था। काफी हंगामा करने के बाद दो महीने की राशि खातों में डाली गई। उसमें भी नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को वेतन जारी नहीं किया गया।
अब भी नगरीय निकाय के 250 शिक्षाकर्मियों को वेतन के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इससे नाराज शिक्षाकर्मी गुरुवार को वेतन की मांग को लेकर बीईओ दफ्तर का घेराव किया। इस पर बीईओ ने तीन-चार दिन के भीतर खाते में राशि जमा करने का आश्वासन दिया। वहीं जिला पंचायत कह रहा है कि उनके पास शासन से 32 करोड़ रुपए मिला था उस राशि रिलीज कर दी गई है।अब इसमें किन शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इसे शिक्षा विभाग ही बेहतर बता पाएगा। मामले में शिक्षा विभाग का कहना है कि नगरीय निकाय में पदस्थ कर्मचारियों का बजट आ चुका है दो-तीन के भीतर सभी के खातों में आहरित कर दिया जाएगा। इधर, शिक्षाकर्मी जिला संघ के अध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा अगर 5 अगस्त तक मानदेय नहीं देने पर 6 अगस्त से जिले स्तर में आंदोलन करने की बात कही।

हजारों शिक्षाकर्मियों को 3 में दो महीने का वेतन मिला

जिले में साढ़े सात हजार शिक्षाकर्मियों को वेतन मई माह से नहीं मिल रहा है। हालांकि जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों के हल्ला के बाद दो महीने (मई-जून) का वेतन दे दिया गया। इसमें भी नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों को छोड़ दिया गया है। बसना ब्लॉक के शिक्षाकर्मी कई दिनों से वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे थे।



अधिकारियों के आश्वासन के बाद बुधवार को आंदोलन समाप्त कर दिया था।



वेबपोर्टल तैयार किया जा रहा है, अगले महीने वेतन

जिला पंचायत के शिक्षा शाखा में पदस्थ केपी गायकवाड़ ने कहा कि 13 अप्रैल को शासन से मिले बजट दे दिया है। अब इसमें सर्वशिक्षा और आरएमएस के किन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। नई निती के तहत शिक्षाकर्मियों को बेवपोर्टल के माध्यम से आगामी माह से वेतन जारी किया जाएगा, जिसका काम चल रहा है।

महासमुंद. मांगों को लेकर नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों ने बीईओ दफ्तर घेरा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();