; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

इसलिए शिक्षाकर्मियों ने निकाली विशाल Rally और किया विरोध-प्रदर्शन

सूरजपुर. सूरजपुर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के आह्वान पर आयोजित प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन सूरजपुर के रंगमंच मैदान में शालेय शिक्षाकर्मी संघ जिला सूरजपुर इकाई द्वारा 21 सूत्रीय राज्य स्तरीय एवं 13 जिला स्तरीय मांग एवं समस्याओं को लेकर धरना दिया तथा विशाल रैली निकाली गई।


यह रैली सूरजपुर जिला बनने के बाद कर्मचारी संगठन की सबसे बड़ी एवं प्रभावी रैली थी, जिसमे हजारों की संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे के नेतृत्व में रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिवों को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया तथा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर भी कलेक्टर सूरजपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को भी ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा की गई।

ज्ञापन में मुख्य विषय संविलियन, सुपर न्यूमेरेरी नियम के तहत् पदोन्नति, नियमित वेतन, व्याख्याता पंचायत की पदोन्नति, स्थानांतरण, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित कई अन्य समस्याओं और मांगों को भी रखा गया।


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुखता से नसीम अंसारी, मनोज साहू, गौतम शर्मा, सुरेन्द्र राजवाडे, निर्मल भट्टाचार्य, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, भगवान ठाकुर, अजीत गुप्ता, भागीरथी साहू, सुरेन्द्र सिंह करियाम, देवसाय सिंह टेकाम, सहित हजारों की संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी उपस्थित थें।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();