; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर भर्ती का मामला

रायपुर डीबी स्टार  डीबी स्टार ने 9 अक्टूबर 2015 को डीईओ में भर्ती प्रक्रिया ऐसी कि 22 महीने में भी नहीं हो पाई पूरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 13 दिसंबर 2013 को सहायक ग्रेड-3 के 161 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के छह पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। 24 हजार लोगों ने आवेदन किया। दस्तावेज परीक्षण के बाद परीक्षा ली गई।
इस बीच लोक सभा चुनाव आ गए, जिससे प्रक्रिया बीच में ही अटक गई। चुनाव खत्म होने के बाद दोबारा प्रक्रिया शुरू करने के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई। वहां से पिछले साल मई में ही अनुमति मिल गई लेिकन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दोबारा प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। डीबी स्टार द्वारा लगातार इसका फॉलोअप प्रकाशित करने के बाद डीईअाे की ओर से तेजी दिखाई गई। लिखित परीक्षा के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई। सूची का आवेदकों के आवेदन से मिलान किया गया। डीईओ ने समीक्षा के बाद जून के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किया। इसमें डाटा एंट्री आॅपरेटर के लिए 15 और सहायक ग्रेड-3 के लिए 526 लोगों को क्वॉलिफाई बताया गया। इनसे दावा-आपत्ति मंगवाई गई। निर्धारित समय में 12 आवेदकों ने आपत्ति लगाई। इसके आधार पर पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया गया। अब इसकी भी प्रक्रिया पूरी हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि वे 1 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर देंगे।

दावा-आपत्ति के आधार पर पुनर्मूल्यांकन

 लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद 12 दावा-आपत्ति आई थी। इसके आधार पर परिणाम का पुनर्मूल्यांकन करवाया जा रहा है। आज परिणाम जारी करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।  आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();