; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों से छात्रों को मिलेंगे जाति प्रमाण पत्र, प्राचार्यों को दी ट्रेनिंग

कोरबा. पात्र छात्रों को स्कूलों में ही स्थायी निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने की योजना को साकार करने के लिए इस वर्ष स्कूल शिक्षा व राजस्व विभाग मिलकर काम करेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकारी स्कूल के प्राचार्यांे और प्रधान पाठकों को इसके लिए प्रशिक्षण देकर शुरूआत कर दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा शासकीय शालाओ मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाकर शाला मे ही वितरण कराने के निर्देश हैं।

यह आदेश इस बार सीधे मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया है।स्कूलों मे प्रमाण पत्र के लिए कैम्प लगाने के पूर्व तैयारी के तौर शासकीय साडा कन्या विद्यालय कोरबा में प्रधान पाठकों और प्राचार्यो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कोरबा तहसील के 100 प्रधान पाठक एवं 35 प्राचार्य शामिल हुए। प्रशिक्षण में आवेदन पत्र भरने एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध मे जानकारी दी गयी। शासन द्वारा दिए गये निर्देश एवं समय सीमा के भीतर पात्र छात्रों हेतु शिविर की तैयारी के आवश्यक निर्देश भी दिये गये।

पहले तय करें लक्ष्य

बैठक में तहसीलदार कोरबा टीआर भारद्वाज एवं बीईओ कोरबा संदीप पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्कूलों में जाति प्रमाण बनाने के लिए कैसे कार्य करना है। इसकी जानकारी दी गई। प्रधान पाठकों व प्राचार्यों को बताया गया कि सबसे पहले विद्यालय में इसके लिए पात्र बच्चों को चिन्हांकित कर लक्ष्य तय करें। इसके बाद बाद आवेदन में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके इसे तहसीलों तक पहुंचायें। आवेदन भरकर इसे जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। फॉर्म भरने में कोई त्रुटि न हो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के पटवारी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();