; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षाकर्मियों ने जनपद और बीईओ कार्यालय घेरा

रामानुजगंज। नईदुनिया न्यूज छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह एवं ब्लाक अध्यक्ष मणी यादव के नेतृत्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत एवं बीईओ कार्यालय का घेराव लगभग पांच सौ शिक्षाकर्मियों की मौजूदगी में किया गया।
दो घंटे घेराव और नारेबाजी के दौरान संघ के बैनर तले उपस्थित शिक्षाकर्मियों ने कहा कि दस दिवस में मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
संघ के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षाकर्मी हाईस्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे से एकत्रित हुए। यहां से रैली के शकल में सभी जनपद और बीईओ कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। जनपद कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुपस्थिति में पीओ ने एवं बीईओ कार्यालय में अधिकारी की गैर मौजूदगी में मंडल संयोजक ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में 11 सूत्रीय मांगों में प्रत्येक माह की पांच तारीख तक नियमित रूप से वेतन भुगतान करने, आरएमएसए, आजाक विभाग, शिक्षा विभाग के तीन-चार माह से लंबित वेतन का भुगतान कराने, एरियर्स भुगतान करने, दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने सहित अन्य मांगों का उल्लेख किया गया है। संघ के ब्लाक अध्यक्ष मणी यादव ने कहा कि यदि दस दिवस के अंदर मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संतोष गुप्ता, विनय कुमार, देवंश यादव, राजेश्वर कुशवाहा, सुखदेव प्रसाद यादव, अंचल यादव, विशाल चौबे, बबन सिंह, संजय गुप्ता सहित लगभग पांच सौ शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();