; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

...तो लग जाएगा भनपुरी स्कूल में ताला, 210 विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में

बालोद. हाईस्कूल से उन्नयन हुए भानपुरी हायर सेंकडरी स्कूल में लंबे समय से शिक्षक की कमी है। शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जनदर्शन में 20 बार आवेदन लगाए, लेकिन उनकी बात किसी अधिकारी ने नहीं सुनी। शिक्षक की कमी के कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अंत में ग्रामीण व शाला प्रबंधन समिति ने जिला प्रशासन चेतावनी दी कि यदि 8 दिनों के भीतर शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो भानपुरी हायर सेकंडरी स्कूल में ताला लगाया जाएगा।
2013 में हुआ हायर सेकंडरी में उन्नयन
ग्रामीणों ने कहना है गुरुर विकासखंड के भानपुरी हाईस्कूल जबसे हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन हुआ। तब से शिक्षक की कमी विद्यार्थी की पढ़ाई चौपट है। ज्ञात हो कि सन 2012-13 में हाईस्कूल को हायर सेकंडरी में उन्नयन किया गया। इस स्कूल में कुल 21 पदों का सेटअप है पर वर्तमान समय में मात्र 5 ही शिक्षक कार्यरत है। बाकी 16 पद रिक्त है। इस रिक्त पदों को भरने के लिए कई बार शिक्षा विभाग के चक्कर लगाए पर कोई मतलब ही नहीं हुआ।
210 विद्यार्थियों के लिए मात्र 5 शिक्षक

शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने बताया कि स्कूल में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक कुल 210 विद्यार्थी अघ्ययनरत हैं। इतने विद्यार्थियों के लिए मात्र 5 ही शिक्षक पदस्थ हैं। स्कूल में प्राचार्य तक नही है। 11 व्याख्याता में मात्र 5 ही पदस्थ है। ग्राम पंचायत भानपुरी के सरपंच फेमेन लाल व फत्तेलाल सहित ग्रामीणों ने जनदर्शन में कलक्टर को चेतावनी दी है कि अगर 8 दिनों के अंदर रिक्त पदों पर भर्ती नही हुई तो स्कूल में ताला लगा दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();